कोरबा ग्राम पंचायत एतमानगर डुमरमुड़ा में मिली महिला की जली लाश-बांगो पुलिस क़र रही जांच
1 min read
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा जिले के बांगो थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत एतमानगर के ग्राम डुमरमुड़ा में एक महिला की जली लाश मिली हैं। महिला का नाम ब्रिजबाई उम्र 47 वर्ष पति कृष्णा टेकाम बताया जा रहा हैं। जो ग्राम एतमानगर मे आँगनबाड़ी सहायका के रूप में कार्य क़र रही थी।
पुलिस ने बताया की जिस समय घटना घटित हुई उस वक़्त उसका पति कृष्णा टेकाम की जंगल जाने की जानकारी दी जा रही हैं। पुलिस को अपने बयान में पड़ोसियों ने बताया कि बीती रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर वाद-विवाद हुआ था। मामले में स्थानीय व सरपंच ने घटना की सुचना बांगो थाने में दी सुचना पर तुरंत घटना स्थल पर उपस्थित कटघोरा एसडीओपी प्रशांत सिंह ठाकुर, कटघोरा थाना प्रभारी तेज प्रताप यादव, बांगो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर सुखलाल सिदार, अशोक खण्डेकर, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षक गजेंद्र सिंह घटना स्थल की बारीकी से जांच की। विवेचना अधिकारी महासिंह ध्रुवे की सयुंक्त टीम, कोरबा से एफेसियल वैज्ञानिक व डाग स्क्वार्ड मौके पर पहुंचक़र जांच क़र रही हैं। मर्ग कायम क़र पड़ोसियों व मृतिका के पति से पूछताछ की जा रही है।