कोरबा शिविर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली ठेका कर्मी की लाश







दिलीप बिल्डकान के एचआर विभाग में कार्यरत था मृतक
मामला संदिग्ध मान पुलिस कर रही जांच
कोरबा जिले के ग्राम करतला में उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क निर्माण में लगी ठेका कंपनी के एक कर्मचारी की लाश शिविर (कैंप) में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। बताया जा रहा हैं की मृतक एचआर विभाग में कार्यरत था। घटना के दौरान वह शिविर में अकेला था। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भारत माला योजना के तहत उरगा हाटी मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य की जवाबदारी दिलीप बिल्डकॉन नामक कंपनी को दी गई है। ठेका कंपनी का शिविर ग्राम करतला में स्थित है। जहां रहकर कर्मचारी सड़क निर्माण का काम कर रहे हैं। इस शिविर में ठेका कंपनी के एचआर विभाग में कार्यरत मूलत: मध्यप्रदेश निवासी दीपक मिश्रा नामक व्यक्ति भी रहता था। शनिवार को अन्य कर्मचारी काम कर शिविर में लौटे तो दीपक की लाश पर नजर पड़ी। दीपक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। गमछे का एक सिरा पंखे में बंधा था, जबकि उसके दोनों पैर बेड के ऊपर ही मुड़े थे। घटना की जानकारी सहकर्मियों ने तत्काल प्रबंधन के अलावा पुलिस को दी। करतला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि डेढ़ माह पहले ही मृतक के पिता को कैंसर बीमारी होने की बात सामने आई थी। जिससे मृतक काफी आहत था। संभवत: उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी। वही जिस स्थिति में शव मिला है, उससे पूरे मामले को पुलिस संदिग्ध नजरिए से देख रही हैं। हालांकि युवक की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगा। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।





