कोरबा में होगा महिला एव बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी का भव्य स्वागत






स्मृति ईरानी का आज कोरबा दौरा, कटघोरा में आमसभा और कोरबा में रोड शो
आज दिनांक 5 अक्टूबर दिन रविवर को केन्द्रीय कपड़ा मंत्री ,महिला एव बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी का कोरबा आगमन हो रहा है इस अवसर पर कोरबा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन के पक्ष में सीतामढी से एक भव्य रोड शो करेंगी जिसमें कोरबा के भाजपा पदाधिकारी गण एव कार्यकर्ता स्थापित रहेंगे
भाजपा व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कार्यकर्ता सदस्य अशोक मोदी ने बताया की श्रीमती स्मृति ईरानी का व्यापार प्रकोष्ठ दिल्ली में मार्गदर्शन मिल रहा है श्री सप्तदेव मंदिर मे उनके कोरबा आने का अवसर पर सप्तदेव मंदिर के सामने भव्य स्वागत किया जाएगाl श्री मोदी ने समस्त नगरवासियो से आवाहन किया है कि इस अवसर पर मंदिर में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर स्मृति ईरानी का स्वागत करेंl







