January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के


वन विभाग अमले ने रेस्क्यू कर छोड़ा खूंटाघाट जलाशय में
कोरबा जिले के सरहदी गांव परसदा में उस समय हड़कंप मच गया, जब धान कटाई करने पहुंचे ग्रामीणों की नजर खेत में घूम रहे एक भारी भरकम मगरमच्छ पर पड़ी। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अमले ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को खूंटाघाट जलाशय में छोड़ा, तब कही जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार कटघोरा वनमंडल के पाली वन परिक्षेत्र में ग्राम परसदा स्थित है। यह गांव सरहदी इलाके में होने के साथ-साथ बिलासपुर जिले के खुटाघाट जलाशय से लगा हुआ है। जिसके कारण आए दिन क्षेत्र में खूंटाघाट जलाशय से निकलकर मगरमच्छ आबादी वाले क्षेत्र तक पहुंच जाते हैं। बुधवार को भी एक मगरमच्छ परसदा तक जा पहुंचा। यह मगरमच्छ गांव में रहने वाले लखेश्वर जगत के खेत में डेरा डाले हुआ था। इसकी भनक ग्रामीणों को तब लगी, जब वे लखेश्वर के साथ धान कटाई करने खेत पहुंचे। खेत में मगरमच्छ को घूमते देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अफसर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वनकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से भारी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता पाई। उसे पुन: खूंटाघाट जलाशय में छोड़ा गया।
अभी हाल ही में एक मगरमच्छ परसदा के समीप स्थित एक गांव में घुस गया था। मगरमच्छ ने हमला कर ग्रामीण को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। बहरहाल मगरमच्छ के जलाशय में छोड़े जाने से ग्रामीण राहत महसूस कर रहे हैं।

 

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.