कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति कोरबा द्वारा तुलसी नगर चौक के पास भारत रत्न लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 148वीं जयंती मनाई







आज दिनांक 31 10 2023 को भारत रत्न लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 148वीं जयंती समारोह कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति कोरबा द्वारा तुलसी नगर चौक के पास गेरवा घाट मोहल्ला पंप हाउस रोड मैं शान से मनाया गया सरदार वल्लभभाई पटेल जी भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी रह चुके हैं तथा वल्लभभाई पटेल भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के महान व्यक्ति हुए थे
उनका नाम हमेशा अमर रहेगा इस कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम कुमार वर्मा अध्यक्ष द्वारा किया गया मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान श्री राम जी सिंह द्वारा फूल माला एवं दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा इस कार्यक्रम में सम्माननीय नगर के जय सिंह अग्रवाल एवं राजकिशोर प्रसाद , महापौर श्याम सुंदर सोनी ,सभापति द्वारा भी फूल माला चढ़ाकर पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात समाज का कार्यक्रम शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में दीपक राव पूर्व अध्यक्ष जगनारायण राजवाड़े भीखम प्रसाद गभेल जगमोहन राजवाड़े , चंद्रकांता राजवाड़े , द्रोपती वर्मा ज्योति गभेल भुनेश्वरी चंद्र मीता कुलमित्र रामधन राजवाड़े सीताराम कश्यप मोहनलाल पटेल बलिराम राजवाड़े गोमती राजवाड़े माधुरी राजवाड़े कृष्ण राजवाड़े साक्षी वर्मा खुशबू रिया कृष्ण राजवाड़े रोशन लाल राजवाड़े अश्वनी चंद्र एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति एवं नागरिक उपस्थित थे





