कोरबा विद्युत वितरण कोरबा कार्यालय में पदस्थ किये गए नए अधिकारियो की टीम ने सम्भाला कार्यभार-जागी राहत की उम्मीद







विद्युत संयंत्र तो मिले किन्तु नहीं मिली सुचारु विद्युत आपूर्ति
कोरबा छत्तीसगढ़ राज्य की ऊर्जाधानी के नाम से अलंकृत कोरबा विद्युत वितरण शाखा के प्रमुख कार्यालय तुलसी नगर में पदस्थ कतिपय अधिकारीयो का अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया गया हैं और उनके पदों पर नए अधिकारियो को पदस्थ कर उन्हें कार्यभार ग्रहण करा दिया गया हैं। अंचल के आम उपभोक्ताओं की शिकायतो का निराकरण होने की संभावना बलवती हो उठी हैं।
विद्युत वितरण के इस कार्यालय में पूर्व में पदस्थ एसइ को हटाकर उनके बदले पी.एल. सिदार ने पहले ही कार्यभार ग्रहण कर लिया था। इसके अलावा इइ के पद पर पहले अनुपम सरकार पदस्थ थे। उनके बदले अब नेहरू लाल पटेल ने पदभार ग्रहण कर लिया हैं। पूर्व में एइ के पद पर सुशार सिन्हा पदस्थ थे। उनके बदले अब उनका कार्यभार बालेश्वर अनंत देखेंगे। इन अधिकारियो के पदस्थ होने के बाद विद्युत वितरण शाखा में कसाहाट परीलक्षित होने लगी हैं। कोरबा के उपभोक्ताओं की सबसे बड़ी शिकायत यह रही हैं की बिजली कार्यालय के टेलीफोन ही नहीं उठाये जाते। दुसरी शिकायत यह रही हैं की विद्युत आपूर्ति में तकनीकी व्यवधान की जानकारी उपभोक्ताओं को नहीं मिल पातीं तथा उपभोक्ता चाहते हैं की कम से कम उन्हें इस बात की जानकारी अवश्य मिले कि लापता हुई बिजली कब तक आएगी। सबसे बड़ी शिकायत यह रही हैं कि बिजली के बिलो का ऑनलाइन भुगतान करने के बावजूद “मोर एप्प” में हफ्तों तक बकाया राशि बता-बताकर भुगतान करने का काबुली तकादा निरंतर भेजा जाता हैं।
कोरबा अंचल के विद्युत उपभोक्ताओं ने अंचल में नवपदस्थ अधिकारियो की टीम का अभिवादन करते हुए आशा जतलाई हैं कि उपरोक्त समस्याओ का त्वरित गति से जमीनी बदलाव अवश्य देखने मिलेगा। चूंकि इस विभाग की मुखिया स्वयं प्रदेश की मुखिया ही हैं अतः आम जनता टाल-मटोल या टरकाऊ कार्य शैली की बदले निदान राहत चाहती हैं।





