कोरबा समूह गान प्रतियोगिता में लायंस स्कूल के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया चौथा स्थान







कोरबा अंचल के अग्रसेन महाविद्यालय में भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित समूह गान प्रतियोगिता में लायंस इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल टी.पी. नगर के विद्यार्थियों ने एस.डी. केवड़ा और एंजेला बिश्वास के नेतृत्व में अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर चौथा स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर लायंस क्लब कोरबा ट्रस्ट के चेयरमैन लायन श्रीकांत बुधिया, विद्यालय के चेयरमैन लायन जयप्रकाश अग्रवाल, सचिव लायन मधु पाण्डेय, क्लब अध्यक्षा लायन मीना सिंह एवं विद्यालय के प्राचार्य रमेश शर्मा ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करी।





