July 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा  रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर में गुरुवार को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह में कोरबा जिलान्तर्गत बेलाकछार बालको के होनहार अधिवक्ता रेवती रमण चन्द्रा को एलएलएम कोर्स में प्रथम रैंक चांसलर स्वर्ण पदक एवं उपाधि प्रदान की गयी। वहीं उनके पिता बालको निवासी नवाचारी शिक्षक, साहित्य भवन समिति कोरबा के सक्रिय सचिव, गीतकार व प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. कृष्ण कुमार चन्द्रा को उनके शोधकार्य माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता एवं संसाधनों की उपलब्धता में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की भागीदारी विषय पर शोधप्रबंध प्रस्तुत करने पर श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर के कुलाधिपति अनंत श्री विभूषित रविशंकर महाराज ने डॉक्टर ऑफ फिलासफी की उपाधि प्रदान की।
इस समारोह में नीति आयोग के सदस्य व जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व चांसलर पद्मभूषण डॉ. व्ही.के. सारस्वत, यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डी.पी. सिंह, एनसीटीई के पूर्व अध्यक्ष व एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. जे.एस. राजपूत बतौर अतिथि के रूप में, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के. सिंह, प्रति कुलाधिपति डॉ. हर्ष गौतम व कुलसचिव डॉ. सौरभ के. शर्मा उपस्थित रहे।
डॉ. चन्द्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने आचार्य डॉ. संजीत साहू, मित्र डॉ. विद्याभूषण शर्मा व सी.पी. सिंह, पुत्र ने अपने आचार्य विधि विभाग के प्राचार्य डॉ. सी.एल. पटेल एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अंतराम प्रधान, विभाग के सहायक प्राध्यापक अंकिता ठाकुर, संतोषी साहू, अभिषेक कुमार मिश्रा के साथ-साथ अपने माता-पिता व परिवार वालों सहित कोरबावासियों को दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.