July 24, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

 

 

 कोरबा अंचल के घंटाघर परिसर में कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान कोरबा ने कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया।
उक्त कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी। कार्यक्रम में वर्ष 2022-23 में प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। “कौशल से मिला सम्मान” थीम पर आयोजित कार्यक्रम में जेएसएस के निदेशक ने हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने जो कौशल यहां प्रशिक्षण के दौरान सीखा है, उसका उपयोग कर स्वयं को आत्मनिर्भर बनाएं। उनके कौशल उन्नयन की सार्थकता तभी है जब यह स्वयं के उत्थान व दूसरों को कुछ सिखाने के काम आए। आपके द्वारा सीखा गया हुनर दूसरों को भी सिखाकर उनके लिए स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। प्रमाण पत्र प्राप्त समस्त हितग्राहियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर जेएसएस के सावित्री जेना, तृष्या मोहंती, लक्ष्मी चटर्जी, विजय लक्ष्मी महंत, सुनीता राठौर, ज्योति बरेठ, सतरूपा प्रजापति, नरेंद्र, किशोर महंत, उमेश, संजय एवं अनीता चौहान और हितग्राही उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.