आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने सड़क पर उतरे पुलिस के आलाधिकारी, गुंडे बदमाशों को दिया गया सख्त संदेश




त्रिनेत्र टाइम्स: प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही कोरबा पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है। पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देशन पर मंगलवार की शाम सिटी कोतवाली से नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के नेतृत्व में सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने शहर में पैदल मार्च किया। शहर के मुख्य मार्ग पर पैदल मार्च के जरिए बदमाशों व असामाजिक तत्वों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की चेतावनी दी। आचार संहिता में अब कोई भी बदमाशी करेगा तो सीधे पुलिस का डंडा चलेगा।
बता दें कि आचार संहिता में पुलिस प्रशासन को विशेष अधिकार प्राप्त हो जाते हैं । अगर असामाजिक तत्वों ने शांति भंग करने का प्रयास किया तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा । किसी भी तरह के अवैध कार्यों पर भी पुलिस की बराबर नजर रहेगी । पुलिस अधिकारियों ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए आचार संहिता गंभीरता से पालन करना सुनिश्चित करें ।
