कटघोरा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल को टिकट दिए जाने से कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जश्न मनाया..




–
कटघोरा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल को टिकट मिलने से समर्थकों में जोश हाई है. टिकट की घोषणा होते ही समर्थकों ने ढोल धमाके के साथ उनका स्वागत किया. कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार प्रेमचंद ज्यादा मतों से जीतेंगे. टिकट की घोषणा होने के बाद प्रेमचंद पटेल भाजपा कार्यालय पहुंच पत्रकारों से रूबरू हुवे, पटेल ने कहा कि इस बार कटघोरा के जनता का आशीर्वाद भरपूर मिल रहा. कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर दिखाई दे रही.बता दें कि अभी तक कोरबा जिले के चार उम्मीदवारों के नाम घोषित हो चुके हैं. सबसे पहले कोरब विधानसभा सीट से लखन लाल देवांगन. कटघोड़ विधानसभा सीट से प्रेमचंद पटेल पौड़ी उपरोड़ा विधानसभा से रामदयाल यूके एवं रामपुर करतला से ननकी राम कंवर उम्मीदवार के रूप में उतारा है.
