कोरबा एसईसीएल में कर्मचारियों की पदोन्नति पर लगी रोक




कोरबा कोल इंडिया लिमिटेड की सबसे बड़ी कंपनी एसईसीएल में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ नही देने, आरक्षण के नाम पर सामान्य वर्ग के कर्मचारियों को पदोन्नति से वंचित करने, आरक्षण रोस्टर रजिस्टर का गलत संधारण करने, रोस्टर में काट-छाँट करने, कूट रचना करने, नकली रजिस्टर बनाकर उसे मुख्य रजिस्टर की तरह उपयोग करने, वरिष्ठता को छोड़कर कनिष्ठ कर्मचारियों को पदोन्नत करने आरोप के कारण सिस्टा के रास्ट्रीय अध्यक्ष आर.पी. खाण्डे ने एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक को एवं विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों को पत्र लिखकर मांग की थी उन्होंने कहा था की जब तक अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के पदोन्नति आरक्षण रोस्टर का सही-सही संधारण नही हो जाता तब तक एसईसीएल में कर्मचारियों की होने वाली पदोन्नति पर रोक लगाने की मांग की गई थी।
आर.पी. खांडे के पत्र पर विभिन्न मंत्रालयों द्वारा निर्देशित करने पर एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के महाप्रबन्धक कार्मिक एवम्औ.स. / ऍनईई द्वारा पत्र क्रमांक 1600 को 27 सितंबर को जारी कर एसईसीएल के समस्त क्षेत्रीय कार्मिक प्रबन्धकों को अति आवश्यक निर्देश जारी किया गया है कि जब तक आरक्षण रोस्टर का संधारण नही हो जाता पदोन्नति की कार्यवाही न की जाये।
