कोरबा आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने प्रतिष्ठानों में स्वच्छता की समीक्षा करने ली बैठक




कोरबा जिला नगर पालिक निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभागृह में आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने निगम के अधिकारियों के साथ-साथ डिप्टी जीएम एसईसीएल कोरबा एरिया, मानिकपुर, कुसमुण्ड़ा एवं पर्यावरण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी एवं वैज्ञानिक के साथ ही निगम स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों की एक आवश्यक बैठक ली।
आयुक्त ने एसईसीएल कोरबा, मानिकपुर, कुसमुण्ड़ा एरिया के अधिकारीयो से कहा कि आपके अधीनस्थ विभिन्न क्षेत्रों में आवासीय कालोनी स्थित है, जे.पी. कालोनी, सुभाष ब्लाक, मानिकपुर, कुसमुण्डा, सुराकछार, बलगी, बांकीमोंगरा सभी आवासीय कालोनियों में साफ-सफाई बिलकुल ही नहीं है, पूरी गंदगी फैली रहती है एवं आने जाने वाले मार्ग में कचरों का ढेर लगा रहता है, जिससे नगर निगम की साफ-सफाई व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
आयुक्त ने एसईसीएल से संबंधित डिप्टी जीएम को निर्देशित किया कि आपके अपने आवासीय कालोनियों की साफ-सफाई कार्य में मेन पावर की व्यवस्था को बढ़ाये और जहॉं आपके क्षेत्र गदंगी फैली हुई है, उसे नियमित रूप से प्रतिदिन साफ-सफाई का कार्य कर उसके निष्पादन की व्यवस्था की जाए। आपके अधीनस्थ क्षेत्र में बंद पड़े एसएलआरएम सेंटर को पुनः संचालित किया जाए।
बैठक के दौरान अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, कार्यपालन अभियंता प्रकाश चन्द्रा, सहायक अभियंता पीयूष राजपूत, कोरबा, कुसमुण्डा, मानिकपुर एसईसीएल के तीनों डिप्टी जीएम के साथ-साथ पर्यावरण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी एवं वैज्ञानिक आदि उपस्थित थे।
