कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने सिंघाली परियोजना में हुए भू-स्खलन का लिया जायजा




कोरबा सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया की अनुसांगिक कंपनी एसईसीएल बिलासपुर के अधीन कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित कोरबा क्षेत्र की सिंघाली परियोजना क्षेत्र में 60 मीटर भू-स्खलन का अवलोकन करने कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत पहुंची और उप क्षेत्रीय प्रबंधक बी. राना, शंभुशरण कुमार, खान अधीक्षक कुम्हार तथा अन्य अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली और दिशा-निर्देश देते हुए कहा की सुरक्षा के साथ कार्य करें।
इस अवसर पर कोयला सलाहकार समिति सदस्य कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती महंत ने लगभग सैकड़ों कामगारों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि पोषक महंत, किरण चौरसिया, संयुक्त महामंत्री ऊषा तिवारी, एल्डरमेन रुपा मिश्रा, रमेश परिहार, बबलु महाराज, संदीप राय, धनीराम साहु, उदय नायक, विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल कंवर आदि के साथ जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
