कोरबा मछली पकड़ने के दौरान हसदेव नदी में गिरे व्यक्ति हुई मृत्यु-जांच में जुटी पुलिस




कोरबा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हसदेव नदी में मछली पकड़ने के दौरान पानी में दुबे एक 51 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरघाट में रहने वाला सज्जाद खान नामक व्यक्ति मछली पकड़ने गया हुआ था इसी दौरान वह पानी में गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला फिर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पंचनामा के बाद लाश का पीएम कराकर शव परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया।
