कोरबा रामपुर गांव के छात्रावास की आठ बालिकाएं मिली तानाखार में




कोरबा जिले के कटघोरा तहसील के पास ग्राम रामपुर खुटरीगढ में संचालित एनजीओ के छात्रावास की 8 बच्चिया तानाखार में मिली। जानकारी के अनुसार नई दिल्ली क्षेत्र से वास्ता रखने वाले एनजीओ एस्पायर के द्वारा छत्तीसगढ़ में शिक्षा क्षेत्र का काम लिया गया है, इसके अंतर्गत कई वर्ष पहले विद्यालय छोड़ चुके बच्चों की पहचान और सर्वेक्षण करने के साथ उन्हें अब शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है।
कोरबा जिले के सबडिवीजन व विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा की रामपुर पंचायत में खुटरीगढ़ में सरकार के द्वारा निर्मित भारत भवन में एनजीओ के द्वारा छात्रावास संचालित कराई जा रही है जिसमें लगभग 50 छात्राओं को रखा गया है जो आसपास के गांव से संबंधित हैं। वर्तमान में यहां पर 39 छात्राएं अध्यनरत हैं। इन छात्राओं को पढऩे के लिए एनजीओ ने तीन महिला शिक्षकों की नियुक्ति यहां पर की गयी है।
जानकारी मिली कि इनमें से कुछ छात्राओं का मन पढऩे में बिल्कुल नहीं लग रहा था। शिक्षिकाओं ने इस बात को न केवल महसूस किया बल्कि स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश भी की इन सब के बीच खुटरीगढ़ की छात्रावास से 8 छात्राएं मौका पाकर भाग गई। जब यहां के शिक्षिका को इस बात की जानकारी मिली तो उसने अपने उच्च अधिकारीयो को इसकी जानकारी दी। आनन फानन में इनकी खोजबीन शुरू की गई। जिस पर संबंधित बालिकाएं तानाखार में पेट्रोल पंप के पास मिली।
