July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के


कोरबा  अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आव्हान पर 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सभी ग्रामीण डाक सेवक 4 अक्टूबर को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे, जिससे सभी ग्रामीण शाखा डाकघरों में ताला लटका रहेगा। किसी प्रकार का कोई काम नहीं होगा। वहीं आगामी 5 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का नोटिस भी दिया जा चुका है।
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ बिलासपुर संभाग की ओर से अपने संभाग के साथियों के लिए बुलेटिन जारी किया गया है, जिसमें हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गई है। डाक सेवकों की मांगों में 8 घंटे के कार्य के साथ-साथ सरकारी सुविधा कर्मचारी का दर्जा, नियमितीकरण, एक जनवरी सोलह से कमलेश चन्द्र कमेटी की रिपोर्ट को पूर्ण रूप से लागू किया जावे। पांच लाख की ग्रेजुएटी किया जावे। बारह, चौबीस एवं छत्तीस वर्ष की सेवा पूरी करने पर समयबद्ध वित्तीय उन्नयन समूह बीमा पांच लाख किया जावे। 180 दिन की संवैतनिक छुट्टी को आगे बढ़ाने और नगदीकरण करना। सभी प्रकार के इनसेटिव को बंद कर वर्क लोड में लिया जावे एवं जीडीएस कर्मचारियों के परिवारों को चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जावे एवं अन्य मांगें शामिल है।
इसे लेकर चरणबद्ध योजना के तरह सरकार एवं डाक विभाग से मांग की जा रही है। इसके पूर्व 25 जुलाई को प्रधानमंत्री, संचार मंत्री, वित्त मंत्री को सांसद के माध्यम से ज्ञापन सौंपा था एवं रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी ज्ञापन 10 अगस्त को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन तथा परिमंडल कार्यालयों के सामने एक दिवसीय भूख हड़ताल भी किया जा चुका है। 4 अक्टूबर को आयोजित एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल को सफल बनाने सभी जीडीएस पदाधिकारी लगे हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.