कोरबा जिले में विधानसभा स्तरीय जोगी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन




बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए अमित जोगी
कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रलिया में आयोजित विधानसभा स्तरीय जोगी कप क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन सामारोह में मुख्य अतिथि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने खिलाड़ियों एवं ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि “सामने चुनाव है और प्रदेश की दोनो पार्टी द्वारा हमेशा की तरह घोषणा पत्र जारी किया जा रहा है किन्तु मैं घोषणा पत्र में विश्वास नहीं करता मेरे द्वारा शपथ पत्र दिया जा रहा है। जिसमें प्रदेश की विकास हेतु एवं आम लोगो के सुविधाओं को लेकर दस वादे किए गये है। श्री जोगी द्वारा विजेता टीम को पुरुष्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश महासचिव रायगढ़ प्रभारी दीपनारायण सोनी एवं कोरबा जिला प्रभारी पवन अग्रवाल भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
जोगी ने आगे कहा कि शपथ पत्र में लिखी गई बातों को यदि मैं सरकार बनने के बाद पुरा नहीं करूंगा तो कोई भी व्यक्ति मुझे कोर्ट में ले जाकर 2 वर्ष की सजा दिलवा सकता है। शपथ पत्र को उपस्थित जन समूह के समक्ष पढ़ते हुए उन्होने आगे कहा कि अभी प्रदेश सरकार ने प्रदेश को शराब की मण्डी बना दी है जिसे बंद कर हम दुध की दुकान चालू करेंगे। इसी तरह से उन्होने कहा कि कृषि के क्षेत्र में कोई कितना भी पावर का कनेक्शन ले उन्हे हम फ्री मे बिजली देंगे। इससे पूर्व ग्राम भिलाई बाजार के पास से पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बाईक रैली के साथ उनका स्वागत करते हुए ग्राम रलिया पहुंचे। इस आयोजन में हरदी बाजार टीम ने प्रथम पुरुष्कार जीता जिन्हे 51000/- नगद धनराशि के साथ शिल्ड प्रदान की गयी। इसी तरह से क्रमंश द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रिकेट टीम तिवरता एवं जावाली को 21000/- व 11000/- के साथ शिल्ड प्रदान की गयी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष वैभव शर्मा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष बालमुंकुद राठिया, युवा जिलाध्यक्ष साजू एलेक्स, विन्नीराव सेलार, गोविंद शर्मा, आयोजन समिति के राजेन्द्र पटेल, विकास राठौर, विष्णु बिंझवार, संतोष पटेल, रवि राय, मुकेश राठौर, इन्द्रापाल, हितेश, नीलू तनवर, प्रकाश कंवर एवं संजू का आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान रहा। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
