कोरबा जयंती अवसर पर स्थापित की गई महात्मा गांधी की प्रतिमा




कोरबा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती अवसर पर कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई। इस अवसर पर श्रमदान कर जीएम कार्यालय की साफ-सफाई भी की गई। एरिया महाप्रबंधक के नेतृत्व में सभी अधिकारियों ने श्रमदान किया। तत्पश्चात माल्यार्पण कर गांधी प्रतिमा का उद्घाटन किया। इस मौके पर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता और जेसीसी सदस्य भी उपस्थित रहे।
कुसमुंडा जीएम संजय मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमने मिलकर एक दिवसीय श्रमदान किया है। हमें प्रयास करना चाहिए की आप सब को जब भी मौका मिले तो श्रमदान से कभी पीछे नहीं हटें। महात्मा गांधी की बातों को अपना आदर्श बनाएं। हमारे श्रमिक जितना भी मेहनत करते हैं उससे हमारा कोल इंडिया आज भारत में दूसरे नंबर पर आता है। इस अवसर पर जीएम संजय मिश्रा, एपीएम सर्द मालिक, अधिकारी/कर्मचारी व जेसीसी सदस्य उपस्थित रहे।
