कोरबा अज्ञात असामाजिक तत्वों ने वाहन को किया आग के हवाले




कोरबा शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत एंड्रस्टील एरिया खरमोरा क्षेत्र में किसी अज्ञात असामाजिक तत्वों ने वाहन को आग के हवाले कर दिया जिससे वाहन धू-धू कर जल गया। राहगीरों को आता देख अज्ञात असामाजिक तत्व घटना स्थल से फरार हो गए। एक्टिवा किसकी है और कहा से कौन लेकर आया हैं इसका पता नहीं चल पाया हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस 112 को इस बाबत सूचना दे दी गई हैं। पुलिस कार्यवाही जारी हैं।
