कोरबा वनांचल ग्राम कछार के एक परिवार को समाज से किया गया बहिष्कृत




पीडि़त परिवार ने की कार्रवाई की मांग
कोरबा जिले के वनांचल ग्राम कछार में रहने वाले एक परिवार को कुछ दबंगो ने चौपाल में बैठक करा बहिष्कृत कर दिया। साथ ही सामूहिक कार्यक्रम में शामिल होने पर भी रोक लगा दी। बताया जा रहा हैं की इसके पहले उसके पुत्र की बेरहमी से पिटाई कर उसके विरूद्ध पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। पीडि़त परिवार ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी कार्यालय अपने परिवार के साथ पहुंचे करतला थाना क्षेत्र के ग्राम कछार निवासी ने बताया कि उनके पूरा परिवार को गांव के दबंगों ने बहिष्कृत कर दिया है। हुक्का, पानी बंद होने से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
ग्रामीण का कहना है कि चोरी का झूठा आरोप लगाकर उसके नाबालिग पुत्र की गांव में ही रहने वाले कुछ दबंगो ने बेरहमी से पिटाई कर दी, इसके साथ ही उनके द्वारा कार्रवाई के लिए पुलिस से शिकायत की गयी। साक्ष्य नहीं मिलने पर पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। उसके बाद अगले दिन पंचायत की बैठक बुलाकर पूरे परिवार को बहिष्कृत कर दिया।
