कोरबा आशा आजाद सम्मानित हुई तीन राष्ट्रीय अवार्ड से




कोरबा फरिदाबाद, एनसीआर दिल्ली में मैंजिक बुक आफ आर्ट यूनिवर्सिटी, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत संस्था से श्रीमती आशा आजाद सहायक प्राध्यापक भूगर्भ शास्त्र, शा.इ.वि.स्ना.महा. कोरबा, मानिकपुर, कोरबा निवासी को राष्ट्रीय मानद उपाधि, बेस्ट ऑथर अवार्ड एवं राष्ट्रीय एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया। उसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य की बेटियाँ आशा आजाद एवं सुकमोती चौहान को इस मंच से मानद उपाधि अवार्ड उनके अनूठे ग्रंथ “छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण दर्शन” जिसके लिए उन्हें पूर्व में ही गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड से दो अचीवमेंट प्राप्त हो चुका है, जिसके उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें डाक्ट्रेट मानद उपाधि, मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी से प्रदान किया गया है, और साथ ही छत्तीसगढ़ की इन दोनों बेटियों नें मैंजिक एण्ड आर्ट यूनिवर्सिटी से डाक्ट्रेट की मानद उपाधि के साथ साथ बेस्ट ऑथर अवार्ड पाने वाली छत्तीसगढ़ की पहिली महिला के रूप में अपना नाम दर्ज कर लिया है। इस सम्मान समारोह में डॉ. छबिराम पटेल, प्रधानपाठक, पिथौरा छत्तीसगढ़ को भी डाक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. प्रतिभा शर्मा एड्वोकेट डीईटी, लोक अदालत मथुरा की स्थायी सदस्य हैं एवं महिला बालविकास में 100 से अधिक अचीवर्स पुरस्कृत है, मसीहा सम्मान, महिला शक्ति सम्मान जैसे अनेकों अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुई है। कार्यक्रम का उद्घाटन इनके द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय कपूर (डायरेक्टर ब्रिज मेडिकल कन्सल्टिंग प्रा.लि.,फार्मर डायरेक्टर आसीएआई, लेक्चरर एसारसीसीडीयू), विभू बत्रा (सीए गुड़गांव, सोसल वर्कर), श्रीमती चंद्रकांता भदौरिया (एड्वोकेट FCT), श्रीमती उषा रानी गाँधी (चीफ वार्डन, वूमन हास्टल रेड क्रास फरीदाबाद), नवीन गौतम (प्रोड्यूसर, इंटरनेशनल डाक्यूमेंट्री), हरीश शर्मा (इंजीनियर, प्रोड्यूसर, इंटरनेशनल डाक्यूमेंट्री) की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
