कोरबा सीएसईबी पश्चिम क्षेत्र की 1340 मेगावाट संयंत्र के चिमनिया उगल रही जहर




कोरबा अंचल में सीएसईबी पश्चिम क्षेत्र की 1340 मेगावाट वाले संयंत्र पर संकट गहरा गया है। सभी 4 यूनिट का इएसपी सिस्टम हैंग हो गया है। जिसके कारण प्लांट की चिमनिया मानक से अधिक जहरीला धुआं उगल रहीं है। दरअसल पांच सूत्रीय मांगो को लेकर संयंत्र में नियोजित सभी ठेका श्रमिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। बताया जा रहा हैं की करीब ढाई हजार श्रमिक आंदोलन कर रहे है। मजदूरों के हड़ताल पर जाने से संयत्र का कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया है। कोयला उत्पादन में भी दिक्कते शुरू हो गई है। आंदोलन के पहले दिन ही साइलो टैंक भर गया। सफाई के अभाव में इएसपी सिस्टम ठप्प पड़ गया है। जिसके कारण इएसपी बायपास करना पड़ा है। नतीजन चिमनियां जहर उगल रहीं है। पिछले कई घंटे से प्लांट को चिमनियों से बड़े पैमाने पर धुआं निकल कर शहर की आबो हवा में जहर घोल रहा है।
