नगर के प्रतिष्ठित नागरिक जितेंद्र वासन का हुआ निधन * अंतिम संस्कार रविवार को मोतीसागर मुक्तिधाम में




कोरबा अंचल के प्रतिष्ठित ठेका व्यवसायी एवं प्रभुद्ध नागरिक जितेंद्र वासन का निधन हो गया। अत्यंत ही सौम्य, मृदभाषी, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी जितेंद्र वासन का वैसे तो कोरबा नगर में उनका विशाल वासन बाड़ा हैं किन्तु वे निहारिका अंचल स्थित प्रमुख डाकघर के निकट बनाये गए वासन कुंज बंगले में निवासरत थे। कोरबा के पुराने परम्परागत कांग्रेस परिवारों में जाने जानेवाले 77 वर्षीय जितेंद्र वासन की निधन की जानकारी से यहाँ गहन दुःख व्याप्त हैं। उनका अंतिम संस्कार रविवार को मोतीसागर मुक्तिधाम कोरबा में किये जाने की जानकारी दी गयी हैं।
वे कांग्रेस नेता सत्येंद्र वासन, अनिल वासन, गुलशन वासन के बड़े भाई, आशा वासन के पति, वरुण व मालविका वासन के पिता थे। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से मोतीसागर मुक्तिधाम कोरबा के लिये रविवार को सुबह दस बजे जाएगी।
