भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा भारतीय जनता पार्टी द्वारा घंटाघर ओपन थिएटर में किए गए पट्टा आंदोलन का कांग्रेसियों के पास कोई जवाब नहीं




जहां एक ओर कोरबा विधानसभा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर घंटाघर ओपन थिएटर से छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को आड़े हाथों लिया।
कांग्रेस के द्वारा पिछले विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में झुग्गी झोपड़ी वासियो को पट्टा देने का वादा किया गया था। किंतु आज 5 साल होने को आए झुग्गी झोपड़ी वासियों को पट्टा देना तो दूर, घोषणा पत्र में किए गए अपने 36 वादों पर आज तक खरी नहीं उतरी। और छ.ग.की जनता को गुमराह किया। अभी तक झुग्गी वासी पट्टा की आस लगाए बैठे हुए हैं, किंतु छ.ग.कांग्रेस सरकार ने अभी तक झुग्गी झोपड़ी वासियों को पट्टा नहीं दिया। आज जब भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विशाल धरना आंदोलन घंटाघर में किया गया, तो कांग्रेसियों को कोई जवाब नहीं मिल रहा है। और कांग्रेसी नेता ऊल-जुलूल बयान देते नजर आ रहे हैं। अभी कांग्रेस के नेताओं का संयुक्त बयान मीडिया के माध्यम से जारी हुआ, जिसमें कहा गया की 10-15 दिन के अंदर पट्टा वितरण होगा, मुझे समझ में नहीं आता इसके पहले इन्हीं कांग्रेसी नेताओं के द्वारा कहा गया था कि सर्वे कराया जाएगा, और सर्वे तो हुआ नहीं फिर पट्टा कैसे जारी होगा। या तो इनका पहला बयान झूठा था, या अभी जो 10-15 दिन के अंदर पट्टा देने का बयान जारी किया गया है यह झूठा है। सुनने में यह भी आ रहा है की कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं जो झुग्गी झोपड़ी में निवास करते हैं को पट्टा जारी कर दिया जाएगा, और बाकी लोगों को यह कहकर पट्टा वितरण से रोक दिया जाएगा कि चुनाव आचार संहिता लग चुकी है बाकी बचे हुए पट्टे चुनाव के बाद दिए जाएंगे, क्योंकि जोगी कांग्रेस सरकार के समय ऐसा हो चुका है, आरा मशीन काशी नगर के लोगों को पट्टा दिया गया था।जबकी पथर्रिपारा जैसी कई बस्तियों में पट्टा नहीं दिया गया था। अतः कोरबा की जनता सतर्क और होशियार रहे कांग्रेस की मीठी और चिकनी चुपड़ी बातों में ना आकर अपने मताधिकार का सही प्रयोग कर कमल के निशान पर बटन दबाऐं। और कोरबा विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार जन प्रिय नेता लखन देवांगन को भारी बहुमत से विजई बनावें। तथा भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार पूरे छत्तीसगढ़ में अवश्य बनाएं।
