विद्युत ठेका श्रमिक संघ छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में कोरबा पश्चिम के ठेका श्रमिकों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल




कोरबा छत्तीसगढ़ कोरबा छत्तीसगढ़
आपको बता दें कि कोरबा जिला एक औद्योगिक नगरी के रूप में जाना जाता है यहां काफी सारे विद्युत संयंत्र स्थापित हैं इनमें हजारों की संख्या में ठेका श्रमिक कार्यरत है,
विद्युत ठेका श्रमिक संघ द्वारा प्रदेश स्तरीय आवाहन पर आज कोरबा जिले के हसदेव ताप विद्युत गृह के मैन गेट के सामने हजारों की संख्या में श्रमिकों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दीया है श्रमिकों ने चार मुख्य मांगों को लेकर हड़ताल प्रारंभ की है
1/ विद्युत विभाग में आउटसोर्स /ठेका प्रथा का पूर्ण रूप से बंद कर ठेका कर्मियों को नियमित किया जाए
2/ न्यूनतम केंद्रीय वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाए
3/ 62 वर्ष की जाब सुरक्षा प्रदान की जाए
4/ दुर्घटना पर 15 लाख का मृत्यु बीमा किया जाए
श्रमिकों ने कहा कि जिस प्रकार जल संसाधन विभाग में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को ए रोल पद्धति से विभागीय वेतन दिया जा रहा है एवं विद्या मितान आउटसोर्स को विभागीय वेतन प्रदान करने के तर्ज पर हमें भी नियमित एवं वेतन दिया जाए,
मजदूरों ने बताया की वर्तमान में कांग्रेस सरकार अपनी की गई घोषणा को पूरी करें, और हमें इस विभाग में सुनियोजित करे, उन्होंने बताया की आज प्रदेश के विद्युत श्रमिक संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी श्रमिकों को एकजुट होकर धरना प्रदर्शन किया गया था जिस पर संघ के आह्वान पर सभी श्रमिक एकजुट होकर आंदोलन कर रहे हैं उन्होंने बताया हमारी मुख्य मांगे यह है कि हमें विभाग में समायोजन किया जाए कांग्रेस की घोषणा पत्र में इस बात का उल्लेख था हम चाहते हैं कि हमें इस विभाग में नियोजित करें, 15 लाख रुपए मृत्यु दुर्घटना बीमा भी दे , हमें 62 वर्ष उम्र की जॉब की सिक्योरिटी भी दे,आज यहां धरना स्थल पर कोरबा वेस्ट के करीब 1200 से अधिक मजदूर उपस्थित हैं मजदूरों ने कहा कि जब तक हमारी मांगी पूरी नहीं होगी तब तक हम इसी प्रकार धरना में बैठे रहेंगे, उन्होंने यह भी बताया की विद्युत विभाग में ठेकेदारों द्वारा श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है उन्हें कम दर पर भुगतान कर उनसे कार्य लिया जा रहा है एवं मनमाने ढंग से उन्हें कार्य से निकाल भी जाता है जिस पर विभाग उचित कार्यवाही करें और श्रमिकों की इन मांगों को पूरी करें
ठेका श्रमिकों का समर्थन करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में चुनावी शंखनाद हो चुका है और इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कोरबा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व महापौर एवं विधायक लखनलाल देवांगन को मैदान में उतारा है श्रमिकों की इस हड़ताल को देखते हुए लखन देवांगन जी उनके समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे, उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ में वर्तमान सरकार द्वारा 36 घोषणाएं की गई थी, जिसमें ठेका कर्मचारी एवं संविदा कर्मचारियों को नियमितकरण की बात कही थी दो-तीन माह में छत्तीसगढ़ में पुनः चुनाव होना है और वर्तमान की कांग्रेस 5 साल बाद भी उन्होंने घोषणाओं को पूरा नहीं किया गया आज विभिन्न क्षेत्रों विभागीय संविदा कर्मी प्रदेश निगम एवं ब्लॉक में वे लोग घोषणा पत्र के आधार पर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को पूरा करने की बात कह रहे हैं
लोग आज कांग्रेस सरकार से त्रस्त हैं सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया और लोगों को ठगकर अपनी सरकार बना ली और इस बार छत्तीसगढ़ की जनता अपने ठगा महसूस कर रही है और जनता ने अपना मन बना लिया है कि शीघ्र ही चुनाव आए और हम अच्छी सरकार बना सके उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त है चाहे कोयले की दलाली हो शराब की दलाली हो या कमीशन खोरी हो यह सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है
हमारी सरकार बनते ही हमारे द्वारा ठेका श्रमिकों को नियमित किया जाएगा एवं उन्होंने कहा कि यदि किसी भी ठेका श्रमिक को ठेकेदार द्वारा कार्य से निकल जाएगा तो उनकी खैर नहीं, उन्होंने कहा कि हम सदैव गरीब ठेका मजदूरों के साथ हैं और हमारी सरकार के बनते ही हम उनकी मांगों को प्राथमिकता से शासन के समक्ष रखेंगे और जायज मांगों को पूरा किया जाएगा
विद्युत कर्मियों के इस हड़ताल पर कुछ ठेका कर्मी संयंत्र के अंदर अभी भी कार्यरत हैं छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के अधिकारियों से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि जब तक हड़ताल चलेगी तब तक हमारे द्वारा अंदर फंसे मजदूरों के पूरी व्यवस्था की जाएगी उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था की जाएगी यदि इस बीच किसी प्रकार की घटना दुर्घटना या किसी की तबीयत खराब होती है तो उसे तत्काल इलाज हेतु भेजा जाएगा
