January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

मालकिन की जान बचाने भालुओं से भिड़ गया पालतू स्वान-महिला हुई गंभीर रूप से घायल

 


कोरबा  आपने स्वान की स्वामी भक्ति और वफादारी के कई किस्से सुने होंगे। जिले से भी स्वान की बहादुरी और वफादारी का एक मामला सामने आया है। जहां लकड़ी लेने जंगल गई महिला पर दो भालुओं ने अचानक हमला कर दिया। अपनी मालकिन को मुसीबत में देख स्वान भालुओं पर टूट पड़ा।उसके पलटवार से भालू हड़बड़ाकर जंगल की ओर भागने को मजबूर हो गए। हालांकि घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे डॉयल 112 की मदद से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
घटना कोरबा वनमंडल के बालको वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेला की बताई जा रही है। यहां भुंडुराम धनवार पत्नी महेतरीन बाई और चार बच्चों के साथ निवास करता है। पति-पत्नी रोजी-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घर में चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी समाप्त हो गई थी।
बताया जा रहा हैं की महेतरीन बाई बेला जलाशय के समीप स्थित पहाड़ी पर लकड़ी लेने गई थी। वह जंगल में लकड़ी एकत्रित कर रही थी। इसी दौरान झाड़ियों से निकले दो भालुओं ने एक साथ महिला पर हमला कर दिया। अपनी जान बचाने महिला चीख-पुकार मचाने लगी। उसकी चीख सुनकर बचाव के लिए कोई नहीं पहुंचा। लेकिन पालतू स्वान मालकिन की जान मुसीबत में देख भालुओं से भिड़ गया। वह काफी देर तक भालुओं से खुद को बचाते हुए पलटवार करता रहा। आखिरकार भालू जंगल की ओर भाग निकले।
महिला की चीख और स्वान के भौंकने की आवाज सुनकर कुछ चरवाहे बाद में मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी गांव पहुंचकर भुंडुराम को दी। वह परिजनों के साथ पहाड़ी के ऊपर पहुंचा। जहां महिला खून से लथपथ पड़ी थी। सूचना मिलने पर डॉयल 112 में तैनात आरक्षक चंद्र प्रताप कोर्राम चालक संदीप रात्रे के साथ जलाशय के समीप पहुंचे। पहाड़ी के ऊपर चिकित्सीय वाहन से जा पाना संभव नहीं था। ऐसे में घायल महिला को चादर पर लिटाकर चिकित्सीय वाहन तक लाया गया। तब कहीं जाकर महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। बहरहाल, एक बार फिर पालतू स्वान की स्वामी भक्ति और वफादारी के कारण महिला की जान बच गई।
बालको वन परिक्षेत्राधिकारी जयंत सरकार ने बताया कि घटना की सूचना पर वन-विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए घायल महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित परिवार को तत्कालिक सहायता राशि प्रदान की है। साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया गया है।

 

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.