दर्री, जमनीपाली व ढोढीपारा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन का किया गया गर्मजोशी के साथ आत्मीय स्वागत







कोरबा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर लखन लाल देवांगन को बधाई देने का क्रम अनवरत जारी है। जमनीपाली, दर्री व ढोढीपारा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं, समर्थकों का उत्साह देखते ही बना। यहां हजारो की तादाद में पहुंचे कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की जयकारा, बीजेपी जिंदाबाद, लखन भैया जिंदाबाद, का नारा लगाते हुए पटाखे फोड़ माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी पूर्व महापौर, पूर्व विधायक लखन देवांगन ने रविवार को कोरबा विधानसभा क्षेत्र के पथर्रीपारा में लाभार्थी सम्मेलन में लाभार्थियों से संपर्क कर मोदी सरकार की योजनाओं के विषय में संवाद किया, रशियन हास्टल में भी उनका स्वागत किया गया, कोरबा से प्रत्याशी बनाए जाने पर लखन लाल देवांगन काइस क्षेत्र में भी समर्थकों एवं वार्ड वासियों द्वारा बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया गया।
भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन पार्षद रहते हुए कोरबा नगर निगम के महापौर रहे थे। उनके द्वारा किए गए विकास कार्य को आज भी जनता याद करती है सादगी पूर्ण व्यक्तित्व, सरल एवं स्वाभिमान से आज भी वे पहचाने जाते हैं उनके जनाधार को देखते हुए सर्वे के आधार पर पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है जमनीपाली, ढोढीपारा में उनका जोरदार स्वागत किया गया।





