January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

आदिवासी आस्था, परंपरा और प्रकृति पूजन का महासंगम: ग्राम दर्रा भाटा में बार महोत्सव 2025-26 का ऐतिहासिक और भव्य आयोजन

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****//  कोरबा आदिवासी समाज की प्राचीन, गौरवशाली एवं सनातन सांस्कृतिक–धार्मिक परंपराओं के अनुरूप प्रत्येक पाँच वर्षों में आयोजित होने वाला सार्वजनिक बार महोत्सव इस वर्ष अत्यंत हर्ष, उल्लास और सामाजिक एकता के भाव के साथ ग्राम दर्रा भाटा, जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) में भव्य रूप से संपन्न होने जा रहा है। यह महोत्सव न केवल आदिवासी समाज की गहन आस्था और प्रकृति पूजन का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता, परंपरागत मूल्यों और सामूहिक चेतना का जीवंत उदाहरण भी है।
इस पावन बार महोत्सव में बार राजा एवं बार रानी की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ ग्राम के समस्त देवी-देवताओं का आह्वान किया जाएगा। साथ ही समाज के पारंपरिक संस्कारों, रीति-रिवाजों एवं धार्मिक अनुष्ठानों का पूर्ण विधि-विधान से निर्वहन किया जाएगा। यह आयोजन आदिवासी संस्कृति की आत्मा को सहेजने और भावी पीढ़ी तक परंपराओं को पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है।
बार महोत्सव का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है—
4 जनवरी 2026, रविवार – बढ़ावन एवं तेल चढ़ाना, ठाकुर देव पूजा, बार राजा–बार रानी पूजा
5 जनवरी 2026, सोमवार – मड़वा
6 जनवरी 2026, मंगलवार – हल्दी
7 जनवरी 2026, बुधवार – बारात, डोकरी दाई के पहाड़ चढ़ना एवं वीरा लेना
8 जनवरी 2026, गुरुवार – बैगा गौंटिया घर प्रस्थान
9 जनवरी 2026, शुक्रवार से 13 जनवरी 2026, मंगलवार – देवी-देवताओं को रिझान कार्य
14 जनवरी 2026, बुधवार – बार राजा–बार रानी की मुख्य बार पूजा
गरिमामयी अतिथियों की उपस्थिति से बढ़ेगा आयोजन का गौरव
इस ऐतिहासिक बार महोत्सव में समाज और प्रदेश की अनेक विशिष्ट एवं प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति प्रस्तावित है। प्रमुख अतिथियों में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय, अखिल भारतीय कंवर समाज महिला प्रभाग अध्यक्ष; माननीय लखन लाल देवांगन जी, खनिज उद्योग एवं श्रम मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन; हरिवंश सिंह मिरी जी, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कंवर समाज, टाटीबंध रायपुर; तथा श्रीमती सविता साय, सर्व आदिवासी समाज महिला प्रभाग प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगी।
विशिष्ट अतिथियों के रूप में माननीय तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम जी, विधायक पाली–तानाखार; डॉ. पवन सिंह जी, जिला पंचायत अध्यक्ष कोरबा; श्रीमती सुषमा रवि रजक जी, जिला पंचायत सदस्य कोरबा; राजकुमार कंवर, समाज सेवा समिति सलाहकार भिलाई–दुर्ग; रूपेंद्र सिंह पैकरा, बार पूजा संरक्षक केराझरिया; मनहरण सिंह कंवर, गौंटिया बैगा, पूर्व सरपंच; श्री कुंवर राजवर्धन सिंह, छुरीगढ़ी; श्रीमती प्रमिला कंवर, सरपंच ग्राम पंचायत दर्रा भाटा; तथा श्रीमती कौशल्या अमृतलाल केवट, उपसरपंच ग्राम पंचायत दर्रा भाटा की उपस्थिति आयोजन की गरिमा को और बढ़ाएगी।
समिति पदाधिकारी आयोजन को सफल बनाने में जुटे
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने हेतु बार समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कंवर, समिति उपाध्यक्ष रामलाल केवट, समिति कोषाध्यक्ष शुक्रवार दास एवं बार समिति सचिव सहित समस्त समिति सदस्य एवं ग्रामवासी तन-मन-धन से जुटे हुए हैं। आयोजन संबंधी उपरोक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि मोहनदास जी द्वारा प्रदान की गई है।
सामूहिक सहभागिता की अपील
बार महोत्सव आदिवासी संस्कृति, धार्मिक आस्था, परंपरा और सामाजिक एकता का सजीव प्रतीक है। अतः समस्त क्षेत्रवासियों, समाजबंधुओं एवं श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक आयोजन को भव्य, सफल और स्मरणीय बनाएं तथा अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करें।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.