दिव्यांगों को आत्मनिर्भरता की सौगात महापौर संजूदेवी राजपूत ने तीन दिव्यांग हितग्राहियों को इलेक्ट्रिक ट्रायसिकल प्रदान कर बढ़ाया हौसला






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ***// कोरबा 01 जनवरी 2026
नगर के दिव्यांग नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने निगम क्षेत्रांतर्गत आने वाले तीन दिव्यांग हितग्राहियों को इलेक्ट्रिक ट्रायसिकल प्रदान की। यह वितरण कार्यक्रम नगर निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन, साकेत परिसर में गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर गोपालपुर बस्ती निवासी रतिराम चौहान, रामपुर निवासी यूनोर्स राज तथा राताखार निवासी दिलीप कुमार को इलेक्ट्रिक ट्रायसिकल प्रदान की गई। महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने हितग्राहियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नगर निगम दिव्यांगजनों के सम्मानजनक जीवन और स्वतंत्र आवागमन के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक ट्रायसिकल मिलने से दिव्यांग नागरिकों के दैनिक जीवन में सुविधा बढ़ेगी और वे स्वयं को अधिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर महसूस करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों में वरिष्ठ पार्षद अशोक चावलानी, वरिष्ठ नेत्री रूकमणी नायर, उपायुक्त बी.पी. त्रिवेदी, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी हरिश सक्सेना, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, मनोज राजपूत सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्यजन शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि रतिराम चौहान एवं यूनोर्स राज दोनों पैरों से दिव्यांग हैं, जिसके कारण उन्हें आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इलेक्ट्रिक ट्रायसिकल प्राप्त होने के बाद अब वे बिना किसी सहारे के स्वयं कहीं भी आ-जा सकेंगे, जिससे उनके जीवन में नई गति और आत्मविश्वास का संचार हुआ है।
इस अवसर पर हितग्राही रतिराम चौहान, यूनोर्स राज एवं दिलीप कुमार ने महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहायता उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव लेकर आई है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें दैनिक कार्यों, उपचार एवं सामाजिक गतिविधियों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
कार्यक्रम के दौरान साकेत परिसर में सकारात्मक वातावरण देखने को मिला, जहाँ दिव्यांगजनों के चेहरों पर संतोष, खुशी और आत्मविश्वास स्पष्ट झलक रहा था।





