करतला जनपद उपाध्यक्ष के निवास पहुंचे चर्म शिल्पकार बोर्ड अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्जा






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****// करतला। छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार बोर्ड के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्जा का करतला जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनोज झा के निवास पर आगमन हुआ। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा द्वारा श्रीफल, साल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय एवं गरिमामय स्वागत किया गया।
सौजन्य मुलाकात के दौरान क्षेत्र के विकास कार्यों, चर्म शिल्पकार समाज के कल्याण, रोजगार सृजन तथा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। अध्यक्ष मिर्जा ने कहा कि राज्य सरकार चर्म शिल्पकारों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है और बोर्ड के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता एवं विपणन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा ने क्षेत्र की जमीनी समस्याओं एवं आवश्यकताओं से अध्यक्ष को अवगत कराते हुए कहा कि यदि चर्म शिल्प से जुड़े कारीगरों को स्थानीय स्तर पर बेहतर संसाधन एवं मार्गदर्शन मिले, तो वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं। उन्होंने क्षेत्र में योजनाओं के विस्तार की आवश्यकता पर भी बल दिया।
इस अवसर पर मयूर पारिक, प्रवीण उपाध्याय, तुलसी रात्रे, कमलेश अनंत राकेश यादव लेखराम सोनवानी,झाम लाल साहू, संजु वैष्णव एवं प्रीतम सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई तथा आपसी समन्वय से क्षेत्र के समग्र विकास को गति देने पर सहमति बनी।





