अजमेर शरीफ के उर्स पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भेजी अकीदत की चादर, अमन-चैन व तरक्की की दुआ के साथ दिया सौहार्द का संदेश






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा *****// कोरबा/रायपुर।
छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द की मजबूत परंपरा को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ के मुखिया, सम्माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने हजरत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के 814वें सालाना उर्स के पावन अवसर पर अजमेर शरीफ दरगाह के लिए अकीदत की चादर भेजी।

आज दिनांक 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने यह पवित्र चादर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा छत्तीसगढ़ के माध्यम से अजमेर शरीफ दरगाह में पेश किए जाने हेतु सौंपी। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मखमूर इकबाल खान जी, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री डॉ. सलीम राज जी एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री श्री जावेद मेमन जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने कहा कि ख़्वाजा ग़रीब नवाज का संदेश प्रेम, सेवा, सद्भाव और मानवता का संदेश है, जो आज के समय में और भी प्रासंगिक है। उन्होंने कामना की कि अजमेर शरीफ में पेश की जाने वाली यह चादर मुल्के हिंदुस्तान और सूबा छत्तीसगढ़ में अमन-चैन, भाईचारा, खुशहाली और निरंतर तरक्की का माध्यम बने।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मखमूर इकबाल खान जी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल सभी धर्मों और समाजों के बीच आपसी विश्वास और सौहार्द को और मजबूत करेगी। उन्होंने बताया कि यह चादर उर्स के मुबारक मौके पर पूरी अकीदत के साथ दरगाह ख़्वाजा ग़रीब नवाज, अजमेर शरीफ में पेश की जाएगी और देश-प्रदेश की शांति, समृद्धि एवं एकता के लिए विशेष दुआ की जाएगी।
यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वसमावेशी सोच, गंगा-जमुनी तहजीब और सभी वर्गों के साथ समान सम्मान की भावना को सशक्त रूप से दर्शाता है।





