अटल जयंती पर दंतेवाड़ा भाजपा कार्यालय में श्रद्धा का संगम, विधायक चैतराम अटामी सहित जनप्रतिनिधियों ने अटल जी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ राहुल दंतेवाड़ा भारतीय जनता पार्टी के कोटिशः कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, जननायक, संवेदनशील कवि, ओजस्वी एवं प्रभावी वक्ता तथा भारत रत्न से अलंकृत देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर दंतेवाड़ा स्थित भाजपा कार्यालय चितालंका में गरिमामय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर दंतेवाड़ा विधायक माननीय श्री चैतराम अटामी जी के साथ जनप्रतिनिधि, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं भाजपा युवा मोर्चा के सम्माननीय साथियों ने अटल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अटल जी के राष्ट्रनिर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

विधायक माननीय चैतराम अटामी जी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की कर्तव्यनिष्ठा, राष्ट्रसेवा, सुशासन और सर्वसमावेशी सोच आज भी हम सभी के लिए मार्गदर्शक है। उनका जीवन भारतीय लोकतंत्र, राजनीतिक शुचिता और मानवीय संवेदनाओं का अद्भुत उदाहरण रहा है।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि अटल जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि विचारों के युगपुरुष थे, जिनकी कविताएं, भाषण और निर्णय आज भी करोड़ों कार्यकर्ताओं और देशवासियों को प्रेरणा प्रदान करते हैं। उनकी पावन स्मृतियां सदैव हमारे हृदयों में जीवित रहेंगी और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने की शक्ति देती रहेंगी।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने अटल जी के बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।





