अटल विचारों के आलोक में कोसाबाड़ी मंडल का भव्य दीपोत्सव, अटल परिसर अप्पू गार्डन में सैकड़ों दीपों से जगमगाया वातावरण






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****// कोरबा कोसाबाड़ी मंडल द्वारा भारत रत्न, श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर अटल परिसर अप्पू गार्डन में संध्या 06:00 बजे भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सैकड़ों दीपों की उजास से पूरा परिसर राष्ट्रवाद, सुशासन और अटल विचारधारा के प्रकाश से आलोकित हो उठा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने उद्बोधन में अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को स्मरण करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेई केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र के ऐसे स्तंभ थे जिनकी विचारधारा आज भी देश को दिशा देने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, बालको मंडल अध्यक्ष श्री दिलेंद्र यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति स्वर्णकार, वरिष्ठ नेत्री श्रीमती ज्योति वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री प्रकाश अग्रवाल, मंडल महामंत्री श्री मिलाप राम बरेठ, श्री पुनि राम साहू, पार्षद श्री लक्ष्मण श्रीवास, श्री अजय गोंड, श्री राकेश वर्मा, श्रीमती ममता यादव, श्री दिनेश वैष्णव, श्री गोप लाल राठिया, श्रीमती सरस्वती पटेल, श्रीमती पुष्पकला साहू, श्रीमती अर्चना रुणिझा, श्रीमती कृष्णा राठौर, श्री जगदीश श्रीवास, श्री गिरधारी रजक, श्री गणेश भवसागर, श्री धरमपाल सोलंकी, श्री भरत सोनी, श्रीमती फूलमती, श्रीमती चंचला राठौर, श्रीमती प्रीति चौहान, श्री नवीन जायसवाल सहित बड़ी संख्या में ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थितजनों ने दीप प्रज्ज्वलित कर अटल जी के आदर्शों, उनके राष्ट्र के प्रति समर्पण, सुशासन और सर्वसमावेशी विकास की सोच को स्मरण किया। दीपोत्सव के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि अटल बिहारी वाजपेई जी के विचार आज भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और उन्हीं के मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया जा रहा है।
पूरे आयोजन में अनुशासन, समर्पण और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने कार्यक्रम को अत्यंत गरिमामय और प्रेरणादायी बना





