December 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

शिक्षक समाज का पथप्रदर्शक होता है, संस्थागत गरिमा आपके आचरण में दिखनी चाहिए : डॉ. प्रशांत बोपापुरकर

 

कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में डीएलएड द्वितीय वर्ष के दस दिवसीय संपर्क कक्षा सह प्रशिक्षण का समापन

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा में संचालित डीएलएड द्वितीय वर्ष के दस दिवसीय संपर्क कक्षा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह शुक्रवार को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षार्थियों में उत्साह और जिम्मेदारी का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर रहे। अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में उन्होंने कहा कि डीएलएड प्रशिक्षार्थी शिक्षा जगत में प्रवेश करने जा रहे हैं, ऐसे में उनके आचरण, विचार और व्यक्तित्व में इस जिले की सबसे पुरानी शैक्षणिक संस्था की गरिमा झलकनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान देने वाला नहीं, बल्कि समाज का पथप्रदर्शक होता है, इसलिए स्वयं को सजग, जागरूक और जिम्मेदार बनाना अत्यंत आवश्यक है।
डॉ. बोपापुरकर ने प्रशिक्षार्थियों से कहा कि वे अपने व्यक्तित्व को खुला, सहज और सरल रखें, ताकि विद्यार्थी बिना संकोच अपनी समस्याएं और जिज्ञासाएं साझा कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि एक अच्छा शिक्षक वही होता है, जो अपनी समस्याओं को समझदारी के साथ प्रस्तुत करना जानता है और समाधान की दिशा में सकारात्मक प्रयास करता है।
कार्यक्रम में डीएलएड प्रभारी एवं शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ. भारती कुलदीप ने प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र का भविष्य उनके कंधों पर है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो भी ज्ञान और अनुभव प्राप्त किया है, उसका सदुपयोग समाज को सुशिक्षित, जागरूक और सशक्त बनाने में करें। एक संवेदनशील और जिम्मेदार शिक्षक ही मजबूत समाज की नींव रख सकता है।
समापन अवसर पर प्रशिक्षार्थियों ने अपने प्रशिक्षण अनुभव साझा किए और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय प्रबंधन एवं मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एवं समापन सौहार्दपूर्ण और प्रेरक वातावरण में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.