मानवाधिकार दिवस पर कोरबा के साकेत शर्मा को अंतरराष्ट्रीय सम्मान, दिल्ली में ‘ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन एक्सीलेंस अवार्ड’ से हुए सम्मानित






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। मानवाधिकार, समाजसेवा और राष्ट्रहित के लिए निरंतर सक्रिय रहने वाले कोरबा निवासी साकेत शर्मा को 10 दिसंबर विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में ‘ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें समाज और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पित योगदान, सेवा भाव और मानवीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए प्रदान किया गया।

यह गरिमामय सम्मान समारोह ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स द्वारा दिल्ली के लोधी रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से सामाजिक कार्यकर्ता, मानवाधिकार कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्ट जन उपस्थित रहे। आमंत्रण पर समारोह में शामिल हुए साकेत शर्मा को मंच पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया, जो कोरबा जिले और छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद साकेत शर्मा ने इसे अपने जीवन की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें आगे भी मानवाधिकार, समाजसेवा और राष्ट्रहित में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि “चरैवेति-चरैवेति का मंत्र ही उनका जीवन दर्शन है—न रुकना, न थकना, बल्कि निरंतर समाज के लिए कार्य करते रहना।”

साकेत शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने सहयोगियों, साथियों, वरिष्ठजनों एवं मार्गदर्शकों को देते हुए ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स के संस्थापक एवं सभी सदस्यों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग और मार्गदर्शन के बिना यह सम्मान संभव नहीं था।
इस सम्मान से न केवल साकेत शर्मा, बल्कि कोरबा जिले और छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है। जिले के सामाजिक संगठनों, शुभचिंतकों और नागरिकों ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और निरंतर समाजसेवा की कामना की





