December 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

जनपद अध्यक्ष की पहल से चुईया को बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी — ग्राम पंचायत चुईया में नए पीडीएस भवन का भूमिपूजन

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बिजमोती अभिमन्यु राठिया के सतत प्रयासों से ग्राम पंचायत चुईया के ग्रामीणों को बड़ी राहत और सुविधा मिलने जा रही है। वर्षों से लंबित मांग को पूरा करते हुए गांव में नवीन सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) भवन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। बुधवार को ग्राम पंचायत चुईया में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती बिजमोती अभिमन्यु राठिया के मुख्य आतिथ्य में विधिवत भूमिपूजन कर भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।

 

 

 

भूमिपूजन अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती बिजमोती अभिमन्यु राठिया ने ग्रामीणों के साथ पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पीडीएस भवन के निर्माण से अब ग्रामीणों को राशन वितरण में सुविधा मिलेगी, साथ ही व्यवस्था और पारदर्शिता भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनपद पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम के सर्वांगीण विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगी।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने पीडीएस भवन की स्वीकृति को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह मांग लंबे समय से की जा रही थी, जो अब जनपद अध्यक्ष के प्रयासों से साकार हुई है। ग्रामीणों ने इस उपलब्धि के लिए अध्यक्ष श्रीमती बिजमोती अभिमन्यु राठिया का आभार जताते हुए इसे ग्राम विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद पंचायत कोरबा अध्यक्ष श्रीमती बिजमोती राठिया, प्रतिनिधि अभिमन्यु राठिया, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती कौशल्या देवी कंवर, प्रतिनिधि विश्वनाथ कंवर, जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक–1 प्रतिनिधि राममुरत कंवर, सरपंच श्रीमती पूजा शिवराज सिंह राठिया, सचिव सुरेश खूंटे, उपसरपंच श्रीमती शाजिया इरफान जामीन, ग्राम पंचायत चुईया के पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर ग्रामीणों ने जनपद अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ, फूलमाला एवं साल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया तथा ग्राम के सर्वांगीण विकास में सहयोग का संकल्प लिया। नवीन पीडीएस भवन के निर्माण से चुईया ग्राम के नागरिकों को नियमित एवं व्यवस्थित राशन वितरण की सुविधा मिलेगी, जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ और अधिक प्रभावी रूप से पहुंच सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.