जन्मदिन को सेवा और पर्यावरण समर्पित उत्सव में बदला – चरण दास महंत जी के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण, कंबल वितरण व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। समाजसेवा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहने वाले चरण दास महंत जी ने इस वर्ष अपना जन्मदिवस पारंपरिक उत्सवों से हटकर सेवा, संवेदना और प्रकृति संरक्षण को समर्पित करते हुए मनाया। उनके जन्मदिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र में सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण अभियान एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को साल–कंबल वितरण जैसे मानवीय एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसने पूरे क्षेत्र में सकारात्मक संदेश दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण अभियान से हुई, जिसमें छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को पौधों के संरक्षण, नियमित देखभाल और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया। वक्ताओं ने कहा कि वृक्ष केवल आज की आवश्यकता नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा और भविष्य का आधार हैं।
इसके पश्चात जरूरतमंद एवं गरीब व्यक्तियों को साल और कंबल का वितरण किया गया। ठंड के मौसम में यह सहायता पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ नजर आया। सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि चरण दास महंत जी का जीवन समाजसेवा, सादगी और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का उदाहरण है। उनके जन्मदिवस को सेवा कार्यों के माध्यम से मनाना वास्तव में एक प्रेरणादायी पहल है।
इस अवसर पर चरण दास महंत जी के विचारों को साझा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने विशेष अवसर—जैसे जन्मदिन, वर्षगांठ आदि—को वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और जरूरतमंदों की सेवा से जोड़ना चाहिए, ताकि समाज और प्रकृति दोनों का भला हो सके।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक उपस्थित रहे। सभी ने चरण दास महंत जी के दीर्घायु जीवन, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर समाजसेवा की कामना करते हुए उनके इस सेवा-समर्पित जन्मदिवस आयोजन की सराहना की।
कुल मिलाकर, चरण दास महंत जी का जन्मदिवस केक और दिखावे से अलग, पर्यावरण संरक्षण और मानव सेवा का सशक्त संदेश बनकर सामने आया, जो पूरे क्षेत्र के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण सिद्ध हुआ।





