वनांचल मदनपुर में शहीद वीर नारायण सिंह को नमन आदिवासी अस्मिता, संघर्ष और अधिकारों का संदेश देती रही शहादत दिवस की ऐतिहासिक आयोजन






⇒ पेसा कानून ग्रामसभा के माध्यम से आदिवासियों का मजबूत सुरक्षा कवच – विधायक फूलसिंह राठिया
⇒ पुरखों के बताए मार्ग पर चलकर समाज के पिछड़ों को आगे बढ़ाना हमारा दायित्व – रेणुका राठिया
⇒ जल, जंगल और जमीन पर अधिकार सुनिश्चित करने पेसा कानून का पूर्ण क्रियान्वयन जरूरी – दुबराज राठिया
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा *****/ कोरबा।
कोरबा जिले के वनांचल ग्राम मदनपुर में आदिवासी समाज के महान क्रांतिकारी, जल-जंगल-जमीन के रक्षक और जननायक शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस को शहादत दिवस के रूप में अत्यंत श्रद्धा, गरिमा और सामाजिक चेतना के साथ मनाया गया। यह आयोजन आदिवासी अस्मिता, संघर्ष, एकता और अधिकारों के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश देता नजर आया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फूलसिंह राठिया विधायक रामपुर रहे, जबकि अध्यक्षता कवित्री बाई राठिया सरपंच ग्राम पंचायत मदनपुर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बिजमोती राठिया अध्यक्ष जनपद पंचायत कोरबा, रेणुका राठिया सदस्य जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-1, बीडीसी सदस्य, सरपंचगण, समाज प्रमुख एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत समाज के आराध्य देव ठाकुर देव तथा आदिवासी पुरखा शक्ति शहीद वीर नारायण सिंह की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। अतिथियों का पारंपरिक तरीके से पीला चावल से तिलक, पीला गमछा से पगड़ी पहनाकर एवं नन्ही बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से आत्मीय अभिनंदन किया गया। स्वागत उद्बोधन डॉ. भावना राठिया द्वारा दिया गया। वहीं मनमोहन सिंह राठिया ने शहीद वीर नारायण सिंह के जीवन, त्याग और ब्रिटिश शासन के विरुद्ध उनके अदम्य संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मानसिंह राठिया ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य रेणुका राठिया ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के पुरखों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर पिछड़े वर्गों को आगे बढ़ाने में सहयोग करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। दुबराज राठिया ने जल, जंगल और जमीन से आदिवासियों की बेदखली पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए पेसा कानून के पूर्ण और प्रभावी क्रियान्वयन की जोरदार मांग की।
मुख्य अतिथि विधायक फूलसिंह राठिया ने कहा कि पेसा कानून के अंतर्गत ग्रामसभा आदिवासियों के अधिकारों की सबसे मजबूत ढाल है। उन्होंने मंच से घोषणा करते हुए बताया कि मदनपुर के कटंग जंगल क्षेत्र में बांध निर्माण कर लगभग 300 एकड़ भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे ग्रामीणों की कृषि और आजीविका सशक्त होगी। भाजपा युवा नेता टिकेश्वर राठिया ने भी शहीद वीर नारायण सिंह के योगदान को याद करते हुए आयोजन की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
शहादत दिवस के अवसर पर राठिया (कंवर) विकास समिति कोरबा द्वारा युवाओं एवं विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें NEET, JEE, PSC, CA, Nursing, ITI, Polytechnic सहित विभिन्न प्रतियोगी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों पर उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सरपंचगण, बीडीसी सदस्य, राठिया (कंवर) समाज के पदाधिकारी, महिला प्रकोष्ठ की सदस्याएं तथा आसपास के ग्राम कोलगा, पसरखेत, सोलवां सहित अन्य गांवों से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन रामलाल राठिया द्वारा किया गया, जबकि आभार प्रदर्शन कवित्री बाई राठिया सरपंच मदनपुर ने किया।
उक्ताशय की जानकारी मानसिंह राठिया, सचिव, छत्तीसगढ़ चंद्रवंशीय कंवर राठिया समाज उत्थान समिति द्वारा दी गई।





