धान खरीदी में पारदर्शिता सर्वोपरि: कलेक्टर अजीत वसंत का कनकी उपार्जन केंद्र पर औचक निरीक्षण, किसानों से किया सीधा संवाद






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा जिले में धान उपार्जन की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी, सुव्यवस्थित और किसान हितैषी बनाए रखने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कोरबा विकासखंड अंतर्गत ग्राम कनकी स्थित धान उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और मौके पर मौजूद किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वसंत ने उपार्जन केंद्र के नोडल अधिकारी एवं प्रबंधक को सख्त निर्देश दिए कि खरीफ सीजन का धान केवल वास्तविक एवं पंजीकृत किसानों से ही खरीदा जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्थिति में बाहरी या अवैध धान की खरीदी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भंडारण व्यवस्था और स्टैकिंग पर विशेष ध्यान
कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्र में भंडारण एवं स्टैकिंग व्यवस्था का गहन निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि धान का भंडारण पूरी तरह सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप किया जाए, ताकि धान की गुणवत्ता प्रभावित न हो।
उन्होंने बारदाने की संख्या का पंजी में शत-प्रतिशत सही संधारण (एंट्री) सुनिश्चित करने और प्रत्येक बारदाने पर स्टेंसिल अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए, जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे।
सीसीटीवी कैमरे और एप्लीकेशन व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश
कलेक्टर श्री वसंत ने उपार्जन केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को हमेशा क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आवक एप्लीकेशन में प्रत्येक किसान की पूरी एवं सही जानकारी दर्ज करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया, ताकि खरीदी प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल, पारदर्शी और ट्रेस करने योग्य बनी रहे।
अवैध धान रोकने में किसानों से मांगा सहयोग
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से चर्चा करते हुए अवैध धान की बिक्री रोकने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी अवैध धान खपाने की जानकारी मिलती है, तो किसान बिना झिझक प्रशासन को तत्काल सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। इससे ईमानदार किसानों को पूरा लाभ मिलेगा और व्यवस्था में गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस औचक निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र पटेल सहित खाद्य एवं कृषि विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने कलेक्टर को धान खरीदी की वर्तमान स्थिति, आवक की जानकारी एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी।





