December 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

अब कोरबा में ही मिल रहा है महानगरों जैसा हृदय उपचार, एनकेएच में शुरू हुई कैथलैब से मरीजों को मिला जीवनदान

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  शहर के सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल एनकेएच (NKH Group of Hospitals) में अत्याधुनिक कैथलैब सुविधा शुरू होने के बाद हृदय रोगियों को अब बड़े शहरों जैसी उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा कोरबा में ही उपलब्ध हो रही है। इस सुविधा के शुरू होने से जहां मरीजों को अब रायपुर या बिलासपुर जैसे बड़े शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ रही, वहीं समय पर इलाज मिलने से कई मरीजों की जान भी बच रही है।
ठंड के मौसम में हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसी के चलते पिछले एक सप्ताह के भीतर 30 से अधिक हृदय रोगी एनकेएच अस्पताल पहुंचे, जिनका तुरंत परीक्षण कर उपचार शुरू किया गया। कार्डियोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. एस.एस. मोहंती के नेतृत्व में मरीजों की जांच के बाद एक ही दिन में 4 एंजियोग्राफी और 1 एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक की गई। समय पर की गई इस जीवनरक्षक प्रक्रिया से सभी मरीज अब खतरे से बाहर हैं और तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुभवी टीम दे रही सेवाएं
एनकेएच अस्पताल में रायपुर के सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों की अनुभवी टीम लगातार अपनी सेवाएं दे रही है।
डॉ. सतीश सूर्यवंशी, डॉ. एस.एस. मोहंती एवं डॉ. दीपक कुमार नियमित रूप से हर माह 4 से 6 बार एनकेएच में विजिट करते हैं। वहीं आपात स्थिति में ये विशेषज्ञ तुरंत कोरबा पहुंचकर गंभीर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इसका सीधा लाभ कोरबा एवं आसपास के जिलों के हृदय रोगियों को मिल रहा है।
समय पर इलाज से घटी लाइफ रिस्क — डॉ. एस. चंदानी
एनकेएच ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने बताया कि
“अब कोरबा के मरीजों को हृदय उपचार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रही है। इससे समय और खर्च दोनों की बड़ी बचत हो रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि त्वरित इलाज मिलने से मरीजों की लाइफ रिस्क में भारी कमी आई है।”
उन्होंने आगे बताया कि एनकेएच का कार्डियोलॉजी विभाग जिले की पहली ऐसी आधुनिक कैथलैब से सुसज्जित इकाई है, जहां एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी सहित हृदय से जुड़ी तमाम जांच और उपचार सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं।
कोरबा बना हृदय उपचार का नया केंद्र
एनकेएच में कैथलैब की शुरुआत से कोरबा अब धीरे-धीरे हृदय उपचार का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। पहले जहां मरीजों को गंभीर स्थिति में दूर रेफर किया जाता था, अब वहीं मरीजों को अपने ही शहर में अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में इलाज मिल रहा है।
मरीजों को मिल रहा बड़ा संबल
एनकेएच की इस पहल से हृदय रोगियों एवं उनके परिजनों को बड़ा संबल मिला है। समय पर इलाज, कम खर्च और शहर में ही उच्चस्तरीय सुविधा उपलब्ध होने से आमजन में एनकेएच के प्रति भरोसा लगातार बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.