जल संरक्षण से सशक्त होगा गांव और किसान: ग्राम चंदेनार में विधायक चैतराम अटामी के नेतृत्व में हुआ ऐतिहासिक श्रमदान






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ***// राहुल दंतेवाड़ा, 08 दिसंबर 2025।
जिले के ग्राम पंचायत चंदेनार में जल संरक्षण एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक और अनुकरणीय पहल करते हुए विधायक श्री चैतराम अटामी के नेतृत्व में भव्य सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर जल संरक्षण का संदेश पूरे जिले में प्रसारित किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत गांव से होकर बहने वाले नाले में छोटे-छोटे अस्थायी बांधों का निर्माण किया गया, जिनका मुख्य उद्देश्य वर्षा जल एवं अन्य जल स्रोतों से प्राप्त पानी को संरक्षित करना है। इन बांधों के माध्यम से वर्षा जल का संग्रहण होगा, जिससे आने वाले गर्मी के मौसम में किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो सकेगा। इससे न केवल खेती को संबल मिलेगा, बल्कि गांव की जल संरचना भी सुदृढ़ होगी।

जल संरक्षण से मजबूत होगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था — विधायक अटामी
श्रमदान के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक श्री चैतराम अटामी ने कहा कि
“जल ही जीवन है। यदि हम आज जल को संरक्षित करेंगे, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संकट से मुक्ति संभव होगी। जल संरक्षण के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है।”
उन्होंने किसानों से जैविक खेती अपनाने की अपील करते हुए कहा कि रसायन मुक्त कृषि से न केवल मिट्टी की उर्वरता बढ़ेगी, बल्कि स्वास्थ्यवर्धक एवं पोषणयुक्त फसलें भी प्राप्त होंगी। इससे किसान की आय में वृद्धि के साथ-साथ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य भी मिलेगा।
जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की सामूहिक भागीदारी बनी मिसाल
इस अभिनव पहल में जिले के कई जनप्रतिनिधि एवं शीर्ष अधिकारी श्रमदान करते हुए नजर आए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि जल संरक्षण केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि जन आंदोलन बनना चाहिए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरविंद कुंजाम
नगर पालिका अध्यक्ष, दंतेवाड़ा श्रीमती पायल गुप्ता
जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री रमेश गावड़े
नगर पालिका उपाध्यक्ष, दंतेवाड़ा श्री कैलाश गुप्त मिश्रा
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तिलेश्वरी नागेश
ग्राम सरपंच श्रीमती सुमित्रा नाग
कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत
पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय
जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा
जनपद पंचायत सीईओ श्री पटेल
सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ग्रामीणों में बढ़ी जल संरक्षण के प्रति जागरूकता
जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्वयं श्रमदान करने से ग्रामीणों में जल संरक्षण के प्रति नई चेतना एवं जागरूकता का संचार हुआ। ग्रामीणों ने भी इस पहल को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया और भविष्य में ऐसे और बांध निर्माण एवं जल संग्रहण कार्य करने की इच्छा जताई।
किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
इस पहल से क्षेत्र के किसानों को विशेष रूप से सब्जियों एवं अन्य फसलों की खेती में बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है। सिंचाई सुविधा बेहतर होने से फसल उत्पादन बढ़ेगा, जिससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।





