मंत्री लखन लाल देवांगन के निवास पहुंचे CGMSC अध्यक्ष दीपक महस्के, नवदंपति को दी शुभकामनाएँ — विधायक प्रेमचंद पटेल सहित वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। माननीय कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के निवास में आज नवविवाहित दंपति के सम्मान में सादगीपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने नवदंपति को सुखी, समृद्ध और सौहार्दपूर्ण वैवाहिक जीवन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

विशेष रूप से छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (CGMSC) के अध्यक्ष श्री दीपक महस्के भी मंत्री निवास पहुँचे और नवदम्पति को आशीर्वाद व शुभकामनाएँ प्रदान कीं। उन्होंने कहा कि विवाह जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो आपसी विश्वास, सहयोग और सम्मान से मजबूत बनता है। श्री महस्के ने दंपति के उज्ज्वल भविष्य, दीर्घ आयु और जीवनभर सुख-समृद्धि की मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।
कार्यक्रम में कटघोरा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल स्तर के कार्यकर्ता तथा समाज के प्रमुख नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने नवदम्पति का पुष्पगुच्छों के साथ स्वागत कर उन्हें आशीर्वाद दिया।
मंत्री निवास में पूरे कार्यक्रम के दौरान आत्मीयता और पारिवारिक माहौल देखने को मिला। उपस्थित नेताओं ने कहा कि वैवाहिक जीवन नई जिम्मेदारियों और नए अध्याय की शुरुआत है, जिसे आपसी सम्मान और समझदारी से सुखमय बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने नवदम्पति के जीवन में खुशहाली, आनंद, प्रगति और उज्ज्वल भविष्य की कामनाएँ व्यक्त करते हुए मंत्री श्री लखन लाल देवांगन एवं CGMSC अध्यक्ष श्री दीपक महस्के की इस सुखद पहल की सराहना की।





