जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में छात्राओं ने बिखेरी प्रतिभा, मंत्री लखन लाल देवांगन और महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा—“योग है जीवन का आधार”






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/कोरबा, 07 दिसंबर 2025। कोरबा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता 2025 (महिला वर्ग) का भव्य आयोजन रविवार को गीतांजलि भवन, पुराना बस स्टैंड में हुआ। सुबह से ही परिसर में उत्साह और ऊर्जा का माहौल देखने को मिला। स्कूली छात्राओं तथा महिला पतंजलि टीम की मनमोहक योगासन प्रस्तुतियों ने पूरे सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने योग के कठिन आसनों का सटीक व सुंदर प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं। श्रेष्ठ योग-प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

🌿 कार्यक्रम में शामिल हुए विशिष्ट अतिथि
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन का गरमजोशी से स्वागत किया गया।
उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में कोरबा नगर निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल तिवारी, समाजसेवी श्री प्रमोद अग्रवाल, श्री संजय कुर्मीवंशी, श्री दुर्गेश राठौर, श्री सचिन विश्वकर्मा, एसोसिएशन की सदस्याएँ तथा शहरभर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
🧘♀️ महापौर संजू देवी राजपूत बोलीं—“योग आज की जीवनशैली की अनिवार्यता”
महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि
> “आज की तेज रफ्तार जिंदगी में योग हर उम्र के व्यक्ति के लिए जरूरी हो गया है। योग मन, आत्मा और शरीर—तीनों को संतुलित करता है। जहाँ पहले लोग स्वाभाविक रूप से फिट रहते थे, वहीं आज योग जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन गया है।”
उन्होंने योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है।

🌞 मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा—“योग आदिकाल से मानव जीवन की जीवनशक्ति”
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि योग का इतिहास बेहद प्राचीन है और भारतीय संस्कृति में इसका विशेष स्थान रहा है।
उन्होंने कहा—
> “ऋषि-मुनि योग को ही साधन बनाकर अनेक रोगों का उपचार करते थे। आज विज्ञान भी मानता है कि योग शरीर और मन, दोनों को स्वस्थ रखने का सर्वोत्तम माध्यम है।”
मंत्री देवांगन ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित करने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि—
> “मोदी जी के प्रयासों का परिणाम है कि आज 21 जून को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। यह भारत की संस्कृति की वैश्विक पहचान है।”
उन्होंने एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता को युवाओं व बच्चों के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह मंच न केवल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाता है बल्कि योग के महत्व को समाज तक पहुँचाने का श्रेष्ठ माध्यम भी है।

🏆 प्रतिभागियों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रतियोगिता में उत्कृष्ट योग कौशल प्रदर्शित करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समापन के अवसर पर आयोजकों ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, अभिभावकों एवं आम नागरिकों का आभार व्यक्त किया और आगे भी इस प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने की घोषणा की।
जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता 2025 ने न केवल प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि योग स्वस्थ, संतुलित और सकारात्मक जीवन की कुंजी है।





