December 7, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

✨ देवपहरी में रोटरी क्लब का सराहनीय उपक्रम— बच्चों को मिले स्कूल बैग व अध्ययन सामग्री

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ देवपहरी। रोटरी क्लब ऑफ कोरबा द्वारा देवपहरी में आयोजित “स्कूल बैग एवं अध्ययन सामग्री वितरण कार्यक्रम” अत्यंत उत्साहपूर्ण और सफल रहा। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन नितिन चतुर्वेदी, सचिव रोटेरियन संतोष जैन, रोटेरियन संजय बुधिया, रोटेरियन पारस जैन, रोटेरियन प्रशांत मुरारका, रोटेरियन ऋषभ केशरवानी, रोटेरियन विनोद जलान, प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन निकेश अग्रवाल, रोटेरियन अखिलेश शर्मा, बी. के. धर सहित अन्य प्रतिष्ठित सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के बच्चों द्वारा अतिथियों के आत्मीय स्वागत से हुई। इसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। गीत, नृत्य और आकर्षक प्रस्तुतियों ने सभा में उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया।

 

 

 

रोटरी क्लब के इस सामाजिक उपक्रम के तहत विद्यार्थियों को स्कूल बैग, कपड़े, जूते, डायरी, पेंसिल एवं आवश्यक अध्ययन सामग्री प्रदान की गई। बच्चों के चेहरों पर उपहार पाकर जो खुशी झलकी, उसने पूरे कार्यक्रम को भावनात्मक और यादगार बना दिया। क्लब ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि और प्रेरणा बढ़ाना है, ताकि उनका भविष्य और अधिक उज्ज्वल हो सके।
कार्यक्रम के दौरान रोटरी सदस्यों ने कहा कि समाज और शिक्षा के क्षेत्र में रोटरी क्लब ऑफ कोरबा आगे भी ऐसे सार्थक व जनहितकारी कार्यक्रम लगातार आयोजित करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.