December 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

नई उम्मीदों का पुल: भागवत नगर के निवासियों को मिला आवागमन का राहत मार्ग, भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर के प्रयास सफल

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। वार्ड क्रमांक 34 दादर खुर्द और वार्ड क्रमांक 32 पोड़ी बहार की सीमा से लगे भागवत नगर के हजारों निवासियों को लंबे समय से आवागमन की समस्या से जूझना पड़ रहा था। मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए बीच में गहरे नाले के कारण वर्षों से सड़क संपर्क बाधित था। बरसात के दिनों में स्थिति और गंभीर हो जाती थी जब कुछ वर्ष पहले आई बाढ़ में नाले पर बना पुल टूट गया। इसके बाद लोगों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए रोजाना 1 से 2 किलोमीटर लंबा घुमावदार रास्ता तय करना पड़ रहा था।

 

स्थानीय निवासियों की पीड़ा को समझते हुए भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष कोसाबाड़ी डॉ. राजेश राठौर ने इस समस्या को गंभीरता से उठाया। कई दौर की पहल और निरंतर प्रयासों के बाद कोरबा नगर निगम ने इस टूटे हुए पुल के पुनर्निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की। निगम की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप पुल का निर्माण पूर्ण हुआ और आवागमन पुनः सुगम हो गया।
पुल निर्माण से बच्चों और आमजन को बड़ी राहत
अब विद्यालय जाने वाले बच्चों, नौकरीपेशा लोगों और आम नागरिकों को लंबे घुमावदार रास्ते से नहीं गुजरना पड़ेगा। स्थानीय निवासियों में पुल निर्माण को लेकर हर्ष और संतोष का माहौल है। लोगों ने भाजपा नेता डॉ. राजेश राठौर के प्रयासों तथा नगर निगम के सहयोग के लिए आभार जताया है।
स्थायी पक्के पुल की मांग तेज
हालांकि अस्थायी पुल का निर्माण हो चुका है, लेकिन नागरिकों ने अपेक्षा जताई है कि जल्द ही नगर निगम इस स्थान पर स्थायी पक्का पुल निर्माण की दिशा में कदम उठाए, ताकि भविष्य में आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।

 

 

 

स्थानीय वार्ड वासियों में श्री रामसरकार राठौर, श्री विकास चौहान, श्री भरत सोनी, श्री श्रीधर द्विवेदी सहित अनेक लोगों ने बताया कि पुल निर्माण से उन्हें बड़ी राहत तो मिली है, परंतु पक्के पुल की आवश्यकता भविष्य की सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
यदि आप चाहें तो मैं इस समाचार को और अधिक विस्तृत, औपचारिक या स्थानीय नेताओं के नाम और जोड़कर और भी प्रभावी बना सकता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.