December 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर उमड़ी प्रतिभा की रोशनी: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने स्कूल परिसर को तालियों से गूँजाया

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा, 3 दिसंबर 2025।
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या साडा, कोरबा में आयोजित खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बच्चों की अद्भुत प्रतिभा और आत्मविश्वास को एक ही मंच पर उजागर कर दिया। पूरे विद्यालय परिसर में रंगारंग प्रस्तुतियों की धूम रही और दर्शकों की तालियाँ लगातार गूंजती रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर की गई। मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, विशिष्ट अतिथि सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर तथा पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारीयों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।

 

 

 

दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध
कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने नृत्य, गीत और नाटक सहित कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों की कला, आत्मविश्वास और ऊर्जा ने दर्शकों के हृदय को छू लिया। उनकी मनमोहक प्रस्तुतियों ने यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा शारीरिक सीमाओं की मोहताज नहीं होती।
महापौर ने बढ़ाया हौसला, वितरित किए पुरस्कार
मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने बच्चों के उत्साह और प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि “दिव्यांग बच्चे किसी भी रूप में कम नहीं हैं; उनमें अनंत प्रतिभा और संभावनाएँ छिपी हैं, जिन्हें सही अवसर और प्रोत्साहन की आवश्यकता है।”
उन्होंने खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

 

 

 

अनेक गणमान्यजन रहे उपस्थित
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री तामेश्वर उपाध्याय, पार्षद श्रीमती प्रेमलता बंजारे, डीएसी श्री मनोज पांडे, विद्यालय के प्राचार्य श्री रणधीर पांडे सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्राएँ उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टाफ का विशेष योगदान
पूरे आयोजन में विद्यालय स्टाफ तथा छात्राओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही। उनकी सामूहिक मेहनत से कार्यक्रम न केवल भव्य रहा बल्कि दिव्यांग बच्चों की क्षमताओं और प्रतिभा को एक सशक्त मंच भी मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.