अयोध्याधाम के लिए कोरबा से श्रद्धाभक्ति का प्रस्थान: महापौर संजू देवी राजपूत ने किया 35 तीर्थयात्रियों को शुभयात्रा का आशीर्वाद






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/कोरबा, 03 दिसंबर 2025।
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी श्रीरामलला दर्शन योजना के अंतर्गत कोरबा से श्रद्धालुओं का नया तीर्थ दल आज भक्ति और उमंग के साथ अयोध्याधाम के लिए रवाना हुआ। नगर निगम मुख्यालय साकेत भवन परिसर में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने पार्षदगणों और अधिकारियों के साथ बस को हरी झंडी दिखाकर 35 तीर्थयात्रियों को मंगल कामनाओं सहित विदा किया।

कार्यक्रम के दौरान महापौर ने श्रद्धालुओं का तिलक कर पुष्पमालाओं से सम्मानित किया और सभी के सुखद, सुरक्षित तथा मंगलमय यात्रा की कामना की। उन्होंने कहा कि “भगवान श्रीरामलला के दर्शन हेतु जा रहे श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देकर विदा करना किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए सौभाग्य का क्षण होता है।”
योजना के तहत मासिक तीर्थयात्रा जारी
राज्य शासन द्वारा संचालित इस दिव्य योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह प्रदेश के नागरिकों को अयोध्याधाम ले जाकर श्रीरामलला के दर्शन का अवसर प्रदान किया जा रहा है। तीर्थयात्रा का समस्त खर्च शासन द्वारा वहन किया जाता है। इसी क्रम में इस माह कोरबा जिले के 35 तीर्थयात्री श्रीरामलला के दर्शन हेतु प्रस्थान कर रहे हैं।
यात्रा का निर्धारित रूट

आज प्रातः 8 बजे कोरबा से रवाना हुई बस बिलासपुर के उस्लापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं से श्रद्धालु विशेष ट्रेन द्वारा अयोध्याधाम प्रस्थान करेंगे और भगवान श्रीरामलला के पावन दर्शन का पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे।
तीर्थयात्रियों ने जताया आभार
रवाना होने से पूर्व तीर्थयात्रियों ने राज्य शासन एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना हजारों परिवारों के लिए आध्यात्मिक सुख और सौभाग्य का माध्यम बन रही है।
इन गणमान्यजनों की रही विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य फिरतराम साहू, अजय गोंड़, वरिष्ठ पार्षद अशोक चावलानी, अपर आयुक्त विनय मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, अरविंद सिंह, संतोष यादव, संजय कुमार भास्कर समेत अनेक अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।





