December 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

तुमान में फिर चमकेगा कला-खेल का संगम: 27–28 दिसंबर को होगा “एम जे बाबा डांस प्रतियोगिता एवं प्रो. कबड्डी सीजन–07” का भव्य आयोजन

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  तुमान (कोरबा)। ग्राम तुमान में हर साल की तरह इस बार भी धमाकेदार तैयारी के साथ “एम जे बाबा डांस प्रतियोगिता एवं प्रो. कबड्डी सीजन–07” का आयोजन होने जा रहा है। 27 और 28 दिसंबर 2025 को निर्धारित यह दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम गांव की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है। इसमें क्षेत्र के युवा कलाकार और खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों की स्वप्रेरणा से आयोजित यह वार्षिक मेला अब तमाम गांवों के लोगों को आकर्षित करने वाला प्रतिष्ठित आयोजन बन गया है।
ग्रामीण संस्कृति और युवा प्रतिभा को मंच
आयोजन समिति ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना और गांव में सामाजिक एकता को मजबूत करना है। पिछले छह वर्षों के सफल आयोजनों के बाद यह प्रतियोगिता अब परंपरा का रूप ले चुकी है। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है।
कार्यक्रम का स्वरूप
दो दिनों तक चलने वाले इस मेले में
27 दिसंबर को पंजीयन और प्रारंभिक चयन राउंड आयोजित होंगे,
जबकि 28 दिसंबर को फाइनल मुकाबले होंगे।
डांस प्रतियोगिता में ग्रुप, युगल और एकल श्रेणियां शामिल हैं।
कबड्डी मैच प्रोफेशनल अंदाज में खेला जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों के कौशल, खेल-भावना और रणनीति के आधार पर पुरस्कार दिए जाएंगे।
कबड्डी प्रतियोगिता — आकर्षक नकद पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार : ₹12,000
द्वितीय पुरस्कार : ₹8,000
तृतीय पुरस्कार : ₹5,000
चतुर्थ पुरस्कार : ₹3,000
साथ ही बेस्ट रेडर, बेस्ट डिफेंडर और बेस्ट ऑलराउंडर के लिए भी विशेष नकद पुरस्कार रखे गए हैं।
प्रवेश शुल्क : ₹350 प्रति टीम
डांस प्रतियोगिता — सबसे बड़ा पुरस्कार सेट
ग्रुप डांस
प्रथम – ₹18,000
द्वितीय – ₹14,000
तृतीय – ₹11,000
चतुर्थ – ₹8,000
पंचम – ₹6,000
षष्ठम – ₹5,000
सप्तम – ₹3,000
अष्टम – ₹2,500
नवम – ₹2,000
दशम – ₹1,500
एकादश – ₹1,000
एकल एवं युगल प्रतियोगिता
प्रथम – ₹7,000
द्वितीय – ₹5,000
तृतीय – ₹4,000
चतुर्थ – ₹3,000
पंचम – ₹2,500
षष्ठम – ₹2,000
सप्तम – ₹1,500
अष्टम – ₹1,500
नवम – ₹1,000
दशम – ₹1,000
प्रवेश शुल्क :
ग्रुप – ₹350
युगल – ₹200
एकल – ₹100
लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों को स्मृति-चिन्ह, मेडल और प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
मुख्य अतिथि एवं अतिथिगण
कबड्डी उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि
श्रीमती अशोका विश्राम कंवर, अध्यक्ष — जनपद पंचायत करतला
समापन समारोह में मुख्य अतिथि
सावित्री अजय कंवर
अध्यक्षता
श्रीमती सुषमा कंवर, सरपंच — ग्राम तुमान
विशिष्ट अतिथि
जनपद सदस्य श्रीमती निरुपमा जयराम पाटले,
वाल सिंह, नकुल गबेल, किशन कोसले सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे।
आयोजन समिति की अपील
आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों, युवाओं, खेल प्रेमियों और सांस्कृतिक रुझान रखने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
समिति ने संपर्क हेतु मोबाइल नंबर जारी किए हैं —
9669229603, 9008909045, 9301994368
गांव के युवाओं और ग्रामीणों में इस आयोजन को लेकर अत्यधिक उत्साह है। उनका मानना है कि यह उत्सव न केवल मनोरंजन प्रदान करता है, बल्कि प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानजनक मंच देकर उन्हें नई प्रेरणा भी देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.