“सोशल मीडिया बने वरदान, अभिशाप नहीं”: एनएसएस विशेष शिविर में युवा पीढ़ी को विकास पांडेय की प्रेरक सीख






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। ‘‘सोशल मीडिया के स्मार्ट यूजर बनें और इसका उपयोग विज्ञान के वरदान की तरह करें’’— यह प्रेरक संदेश कोरबा प्रेस क्लब के सदस्य एवं शिक्षाविद विकास पांडेय ने ग्राम सिंघिया में आयोजित कृषि महाविद्यालय कोरबा, रासेयो इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए दिया।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आज की युवा पीढ़ी Gen-Z के लिए एक शक्तिशाली माध्यम है, जिसका सकारात्मक उपयोग युवाओं को अवसरों, ज्ञान और सफलता की नई राह दिखा सकता है। वहीं इसके गलत अथवा असावधान उपयोग से युवाओं का भविष्य भ्रमित और अंधकारमय भी हो सकता है। इसलिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हर कदम सोच-समझकर और सतर्कता के साथ रखना चाहिए।
कृषि विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर
यह विशेष शिविर ग्राम सिंघिया (विकासखण्ड पोड़ी–उपरोड़ा) में आयोजित किया जा रहा है, जिसका संचालन
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल,
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा,
एवं रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पी.के. सांगोड़
के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
शिविर का प्रथम दिवस — अतिथियों ने भरी युवा उत्साह की ऊर्जा
शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि रहे—
मनोज कुमार टेकाम, सरपंच ग्राम पंचायत सिंघिया
चतुर्भुवन नायक, सभापति जनपद पंचायत पोड़ी–उपरोड़ा
देवनारायण डिक्सेना, उपसरपंच
मदन सिंह शांडिल्य,
तथा बीआर जाटवर, कार्यक्रम अधिकारी सेजेस स्कूल
चतुर्भुवन नायक ने अपने उद्बोधन में राष्ट्र सेवा को युवाओं का सर्वोच्च कर्तव्य बताया। सरपंच मनोज टेकाम ने शिविर के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग प्रदान किया।
बीआर जाटवर ने रासेयो शिविर में संचालित होने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी, वहीं अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय कोरबा ने छात्रों को ग्राम में रहकर किसानों के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
दूसरा दिन — स्वच्छता अभियान और समृद्ध बौद्धिक सत्र
दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने ग्राम सिंघिया में स्वच्छता अभियान चलाया तथा सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया।
इसके बाद आयोजित बौद्धिक चर्चा सत्र में—
प्रथम सत्र
मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता साव, प्राचार्य सेजेस स्कूल सिंघिया ने रासेयो के अपने अनुभव साझा किए एवं छात्रों को समाजसेवा के मार्ग में निरंतर बने रहने के लिए प्रेरित किया।
द्वितीय सत्र
मुख्य अतिथि युवा पत्रकार विकास पांडेय ने युवाओं को मीडिया और सोशल मीडिया के सही उपयोग पर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सामग्री से सीखें, नकारात्मकता से दूर रहें और डिजिटल दुनिया को अपने विकास का साधन बनाएं।
तकनीकी जानकारी
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जीपी भास्कर ने रबी फसलों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए छात्रों तथा स्कूली बच्चों को कृषि के वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अवगत कराया।
शिविर का सुचारु संचालन
सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन
डॉ. रोशन भारद्वाज, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना
एवं डॉ. साधना साहा
द्वारा किया जा रहा है।
यह शिविर युवाओं में जागरूकता, सामाजिक दायित्व, स्वच्छता, डिजिटल समझ और कृषि क्षेत्र की व्यवहारिक जानकारी को बढ़ाने का महत्वपूर्ण मंच बन रहा है।





